पटना यूनिवर्सिटी में पहली बार कोई लड़की बनी अध्यक्ष, यहां देखें सभी पदों के अंतिम रिजल्ट


ABVP की मैथिली मृणालिनी बनीं अध्यक्ष।
Image Source : INDIA TV
ABVP की मैथिली मृणालिनी बनीं अध्यक्ष।

पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव को लेकर 29 मार्च 2025 दिन शनिवार को मतदान शुरू हुआ। वहीं शनिवार की देर रात तक मतगणना का कार्य भी समाप्त हो गया। शनिवार की देर रात को पटना यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बता दें कि पटना विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद पर पहली बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से किसी महिला ने जीत हासिल की है। 

मैथिली मृणालिनी बनीं अध्यक्ष

बता दें कि एबीवीपी की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है, जबकि दूसरे नंबर पर एनएसयूआई के मनोरंजन राजा रहे। मैथिली मृणालिनी को कुल 3524 वोट मिले, जबकि मनोरंजन राजा को 2928 वोट मिले। इस तरह से मैथिली मृणालिनी ने 596 मतों के अंतर से जीत हासिल की।

धीरज कुमार बने उपाध्यक्ष

इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी धीरज कुमार को 1789 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर एनएसयूआई के प्रकाश कुमार रहे, जिन्हें 1569 मत मिले। धीरज कुमार ने 220 वोटों से जीत हांसिल की। वहीं महासचिव पद पर निर्दलीय सलोनी राज ने 4274 वोट लाकर जीत हासिल की। दूसरे स्थान पर एबीवीपी के अंकित राज रहे जिन्हें 1899 वोट मिले। इस तरह से सलोनी राज ने 2375 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

कोषाध्यक्ष बनीं सौम्या श्रीवास्तव

वहीं संयुक्त सचिव के पद पर एनएसयूआई के रोहन सिंह ने 2273 वोट लाकर जीत हासिल की, दूसरे स्थान पर जन सुराज की अनु कुमारी रहीं, जिन्हें 2091 वोट मिले। इस तरह से रोहन सिंह ने 182 वोटों के अंतर से चुनाव जीता। इसके अलावा कोषाध्यक्ष के पद पर एनएसयूआई की सौम्या श्रीवास्तव ने 2707 वोट लाकर जीत हासिल की। दूसरे स्थान पर एबीवीपी के ओमजय रहे, जिन्हें 1806 वोट मिले। इस तरह से सौम्या श्रीवास्तव ने 901 वोट के अंतर से चुनाव जीत लिया। एनएसयूआई ने सेंट्रल पैनल में पहली बार दो उम्मीदवार जीते हैं। वहीं अध्यक्ष पद पर पहली बार महिला उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर इतिहास रचा है। (इनपुट- बिट्टू कुमार)

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र की मस्जिद में देर रात को हुआ जोरदार धमाका, सामने आया अंदर का Video; जांच में जुटी पुलिस

बेड बॉक्स के अंदर मिला महिला का शव, पति समेत तीन लोगों ने की हत्या; वजह जान उड़ जाएंगे होश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *