भारतीय महिला टीम करेगी ऑस्ट्रेलिया का दौरा, तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए शेड्यूल का हुआ ऐलान


Smriti Mandhana
Image Source : GETTY
स्मृति मंधाना

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 30 मार्च को अपने आगामी होम इंटरनेशनल शेड्यूल का ऐलान कर दिया, जिसमें इस बार भारतीय पुरुष टीम जहां लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तो वहीं भारतीय महिला टीम साल 2026 की शुरुआत में तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। भारतीय टीम इस सीरीज की शुरुआत तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ करेगी, जिसके बाद उसे मेजबान टीम के खिलाफ तीन वनडे मैच और फिर अंत में एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। टेस्ट मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम ने अपना पिछला डे-नाइट टेस्ट मैच साल 2021 में गोल्ड कोस्ट के मैदान पर खेला था।

WPL की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ये सीरीज

बीसीसीआई की फ्रेंचाइजी आधारित महिला टी20 लीग विमेंस प्रीमियर लीग का चौथा सीजन साल 2026 में जनवरी के महीने में खेला जाएगा। इसके चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भारतीय महिला टीम के खिलाफ इस सीरीज के शेड्यूल को फरवरी-मार्च के महीने में शिफ्ट करना पड़ा। इस दौरे पर खेले जानी टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 15 फरवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 21 फरवरी को एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी जिसका पहला मैच 24 फरवरी को, दूसरा 27 फरवरी जबकि तीसरा मैच एक मार्च को जंक्शन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। टी20 और वनडे सीरीज के सभी मुकाबले डे-नाइट होंगे।

पर्थ में खेला जाएगा पिंक बॉल टेस्ट मैच

भारतीय महिला टीम टी20 और वनडे सीरीज खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अपनी आखिरी सीरीज पर्थ के वाका स्टेडियम में होने वाले 6 से 9 मार्च तक एकमात्र टेस्ट मैच के रूप में खेलेगी जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। वहीं भारतीय महिला सीनियर टीम के दौरे से पहले इंडिया-ए टीम दौरा करेगी जिसके शेड्यूल का ऐलान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बाद में किया जाएगा। भारत की मेजबानी में साल 2025 के आखिर में महिला वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसके शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को भारत में भी वनडे सीरीज खेलनी है।

Indian Women Team Sechdule Australia

Image Source : INDIA TV

भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल।

ये भी पढ़ें

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे कुल 8 मैच

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा ODI कहां देख सकते हैं लाइव, कितने बजे शुरू होगा मैच?

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *