
मस्जिद में हुआ जोरदार धमाका।
बीड: महाराष्ट्र के बीड जिले में तड़के एक मस्जिद में विस्फोट का मामला सामने आया है। यह घटना अर्धामसला गांव की मस्जिद का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक तड़के करीब 2:30 बजे मस्जिद में विस्फोट हुआ। फिलहाल बताया जा रहा है कि यह किसी अज्ञात सिरफिरे की करतूत है। इस विस्फोट में मस्जिद की फर्श टूट गई है। राहत की बात यह है कि कोई भी इस विस्फोट में घायल नहीं हुआ है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए हैं। अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है। (इनपुट- आमिर हुसैन)
खबर अपडेट की जा रही है…