सौरभ हत्याकांड: मेरठ जेल में मुस्कान और साहिल से मिले BJP सांसद अरुण गोविल, पढ़ने के लिए दी रामायण, मुस्कान रोई


saurabh murder case
Image Source : INDIA TV
मुस्कान और साहिल को अरुण गोविल ने दी रामायण

मेरठ: मेरठ के सौरभ हत्याकांड के आरोपी और मेरठ जेल में बंद मुस्कान और साहिल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मेरठ-हापुड़ से बीजेपी सांसद और रामायण में राम का किरदार निभा चुके एक्टर अरुण गोविल ने जेल पहुंचकर मुस्कान और साहिल को रामायण पढ़ने के लिए दी है। इस दौरान मुस्कान की आंखों में आंसू आ गए।

अरुण गोविल ने मेरठ जेल में किया रामायण का वितरण

दरअसल बीजेपी सांसद मेरठ जेल पहुंचे थे। यहां उन्होंने कैदियों को रामायण का वितरण किया। मेरठ जेल में ही सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल भी बंद हैं। अरुण गोविल ने मुस्कान और साहिल को भी रामायण पढ़ने के लिए दी।

इस दौरान 1500 कैदियों को निशुल्क रामायण वितरित की गई है। जेल में बंद कैदी अब नेक बनने के लिए रामायण पढ़ेंगे। इस मौके पर अरुण गोविल ने कहा कि रामायण धार्मिक ग्रंथ होने के साथ ही सामाजिक आचरण की शिक्षा देती है। कैदियों ने श्रृद्धा भाव से रामायण ली है। उनके बीच जाकर मन को तसल्ली मिली।

इस दौरान जेल में बंद कैदी, सांसद के हाथों रामायण पाकर भाव-विभोर हो गए और पूरी जेल से जय श्री राम के उद्घोष सुनाई दिए।  कुछ बंदियों ने सांसद अरुण गोविल में रामायण सीरियल के राम की छवि देखी और उनके चरण स्पर्श किए। इस दौरान कई बंदियों की आंखों से आंसू भी छलक पड़े।

सांसद अरुण गोविल ने बताया कि मुस्कान और साहिल से भी उनकी मुलाकात हुई लेकिन कोई बात नहीं हुई। गोविल ने बताया कि उन्होंने मुस्कान और साहिल को भी पढ़ने के लिए रामायण दी। इस दौरान मुस्कान की आंखों में आंसू भी आ गए।

मेरठ हत्याकांड का क्या है मामला?

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बीते दिनों हत्या की खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ। सौरभ नाम के शख्स की हत्या उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी ने मिलकर कर दी। कत्ल के बाद सौरभ के शव को टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में डाल दिया। फिर ड्रम में सीमेंट का घोल डालकर उसे सील कर दिया। पुलिस ने हत्या के इस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया है, जो जेल में हैं। (इनपुट: हिमा अग्रवाल)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *