
हिमाचल प्रदेश
कुल्लू के मणिकर्ण में गुरुद्वारा के पास तेज हवा से पेड़ उखड़ कर गिरने से कई लोग उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि “कायल” का एक पेड़ तेज हवा के चलते गिर गया है। नीचे सड़क पर जाम के कारण कई गाड़ियां खड़ी थी, ऐसे में गाड़ियों पर पेड़ गिरने से यह हादसा हुआ है।
दबे हुए लोगों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे के कारण कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा है। घायलों को कुल्लू अस्पताल भेजा गया है।