Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के कालकाजी मंदिर इलाके में इन सड़कों पर जाने से बचें, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी


Delhi Traffic Advisory Avoid going on these roads in Kalkaji Mandir area of ​​Delhi traffic advisory
Image Source : PTI
प्रतीकात्मक तस्वीर

देश में 30 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है, जिसका समापन 7 अप्रैल को होगा। बता दें कि नवरात्र के अवसर पर भारी संख्या में भक्त देशभर के अलग-अलग देवी मंदिरों में इकट्ठा होते हैं और पूजा पाठ करते हैं। इसी तरह दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सालभर भक्तों की भारी भीड़ पहुंचती है। ऐसे में नवरात्र के अवसर पर कालकाजी मंदिर में और भी ज्यादा भीड़ के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके और यहां आने-जाने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसलिए दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इस ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, बाहरी रिंग रोड से आस्था कुंज रोड और लोटस टेंपल रोड के टी प्वाइंट तक श्मशान घाट रोड पर यातायात की अनुमति नहीं होगी।

इन रास्तों पर जाने से बचें

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, पैदल यात्रियों के लिए प्रवेश प्वाइंट श्मशान घाट रोड (राम प्याऊ के पास) और लोटस टेंपल रोड (एनएसआईसी मेट्रो स्टेशन के पास) से रहेगा और निकासी प्वाइंट आउटर रिंग रोड (कालकाजी रेड लाइट के पास) और श्मशान घाट रोड बनाया गया है। साथ ही यात्रियों को निर्देश दिया गया है कि इस पूरी अवधि के दौरान पारस चौक, आउटर रिंग रोड से मोदी मिल फ्लाईओवर, आस्था कुंज रोड, कैप्टर गौर मार्ग, मां आनंदमयी मार्ग और लोटस टेंपल रोड मार्क तक जाने से बचें। 

पुलिस की अपील

दिल्ली यातायात पुलिस ने अपील की है कि कालकाजी मंदिर में आने वाले भक्त सार्वजनिक परिवहनों जैसे बस और मेट्रो ट्रेन का उपयोग करें। अपने वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में ही पार्क करें। साथ ही यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सड़क के किनारे वाहन को पार्क करने से बचे। इसके अलावा यदि कोई संदिग्ध या असमान्य वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। वहीं वीआईपी एंट्री और पार्किंग को लेकर यातायात पुलिस ने कहा कि वीआईपी श्मशान घाट रोड से प्रवेश कर सकते हैं और मंदिर परिसर के अंदर निर्दिष्ट पार्किंग होगी। वहीं आउटर रिंग रोड से सुलभ कालकाजी रेड लाइट के पास नर्सरी में सार्वजनिक पार्किंग उपलब्ध है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *