
एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।
वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एलन मस्क ने बड़ा झटका दिया है। मस्क ने अब ट्रंप का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही वह ट्रंप द्वारा दिए गए अहम पद डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का पद भी छोड़ने जा रहे हैं। एलन मस्क के इस कदम से अमेरिका में बवाल मच गया है। दर असल मस्क की नीतियों के खिलाफ अमेरिका समेत दुनिया के कई अन्य देशों में व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। लोगों का कहना है कि मस्क की नीतियों से कई एजेंसियां बंद हो गई हैं, जिससे लाखों लोगों की नौकरी चली गई है।
मस्क ने यह ऐलान ऐसे समय में किया है जब वह अमेरिकी घाटे को 1 ट्रिलियन डॉलर तक कम करने का लक्ष्य हासिल करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। बता दें कि एलन मस्क को डॉज के के प्रमुख के रूप में ट्रंप ने नियुक्त किया था। वह अमेरिका में सरकारी खर्चों में कटौती करने के लिए ‘विशेष सरकारी कर्मचारी’ के रूप में 130 दिनों के लिए नियुक्त किए गए थे।
मस्क ने क्या कहा था
इससे पहले टेस्ला के मालिक मस्क और DOGE के कुछ बड़े अधिकारियों ने फॉक्स न्यूज़ के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अमेरिका पर अनावश्यक वित्तीय बोझ को कम कर रहे हैं और अपने लक्ष्य के करीब पहुंच रहे हैं। मस्क ने कहा था कि ‘यह एक क्रांति है। इस सरकार में सबसे बड़ी क्रांति हो सकती है, जो शुरुआती अमेरिका की क्रांति के बाद होगी।
एलन मस्क के खिलाफ प्रदर्शन और टेस्ला पर हमले बने वजह
एलन मस्क ने अमेरिका के सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख का पद छोड़ने का ऐलान ऐसे वक्त में किया है, जब अमेरिका समेत अन्य जगहों पर एलन मस्क की कंपनी टेस्ला और उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। अमेरिका के साथ ब्रिटेन से लेकर जर्मनी तक मस्क के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर टेस्ला की कारों में शनिवार को आग लगा दी। प्रदर्शनकारी एलन मस्क की नीतियों का विरोध करते हुए उनसे इस्तीफा मांग रहे हैं। उनका कहना है कि मस्क की नीतियों से कई एजेंसियों पर ताले लग गए और इससे लाखों लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।
मस्क ने एक्स पर पोस्ट के जरिये डेमोक्रेट्स को लिया निशाने पर
एलन मस्क ने एक्स पर किए एक पोस्ट में डेमोक्रेटिक पार्टी पर अमेरिका में अवैध प्रवासियों को आकर्षित करने के लिए आईआरएस रिफंड में धोखाधड़ी भुगतान का आरोप लगाया है। मस्क ने कहा कि इसी वजह से डेमोक्रेट DOGE को रोकना चाहते हैं और वह इसके इतना अधिक खिलाफ हैं। मस्क ने लिखा कि डेमोक्रेटिक पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर स्थायी एक-पक्षीय बहुमत स्थापित करने के लिए अवैध लोगों को धोखाधड़ी वाले सरकारी भुगतान में सहायता को बढ़ावा दे रही है, जैसा कि उन्होंने कैलिफोर्निया में किया था। जितना अधिक आप इसकी जांच करेंगे, उतना ही अधिक और चौंकाने वाली चीजें खुलकर सामने आएंगी।