The Filmy Hustle Exclusive: एक्टिंग छोड़ 4 साल सड़कों की छानी खाक, क्यों आर माधवन ने फ्रस्ट्रेट होकर छोड़ा था काम?


आर माधवन ने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा को कई यादगार किरदारों ने नवाजा है। युवा, तनु वेड्स मनु, विक्रम वेधा, थ्री ईडियट समेत दर्जनों शानदार फिल्मों में काम करने वाले एक्टर आर माधवन ने इंडिया टीवी के पॉडकास्ट The Filmy Hustle में अपने करियर जर्नी की कई दिलचस्प कहानियां बताई हैं। आर माधवन ने एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया है। माधवन ने बताया कि करियर में एक दौर ऐसा भी आया था कि एक्टिंग से फ्रस्ट्रेट होकर 4 साल का ब्रेक ले लिया था। इतना ही नहीं इन 4 सालों में माधवन ने चेन्नई की गलियों की खाक छानी है। माधवन ने बताया कि इसका फायदा भी हुआ क्योंकि मैं लोगों को करीब से समझना चाहता था।

4 साल का लिया था ब्रेक

माधवन ने बताया, ‘मैंने हमेशा से ही अलग किरदारों को निभाने की कोशिश की है। हालांकि मैं खुद को लकी मानता हूं कि मुझे ये सब काफी आसानी से मिल गया। लेकिन एक दौर ऐसा भी आया था कि मैं लगातार काम करके फ्रस्ट्रेट हो गया था। मेरी पत्नी ने मुझसे कहा कि क्या कर रहे हो। इसके बाद मैंने एक्टिंग से थोड़े समय का ब्रेक लिया और केरल की सड़कों पर घूमता रहा। भारत के दूसरे हिस्सों को भी घूमा और हर तरह के लोगों की मानसिकता और साइकलॉजी समझने की कोशिश की। इससे मुझे काफी फायदा भी हुआ। मैं जानना चाहता था कि आलू और दाल का भाव पता चले कि क्या हो रहा है। मैंने दाढ़ी बढ़ाई देश किधर जा रहा ये जानने की कोशिश करने लगा। क्योंकि लोगों की साइकलॉजी भी समझने का मौका मिला।’

कैसे आगे बढ़ा करियर का कारवां

आर माधवन ने बताया कि ‘मैं हमेशा से ही कुछ नया करने की कोशिश करता रहा। मणि रत्नम की असिस्टेंट सुधा के साथ मैंने काम करने की फैसला लिया था। सुधा के साथ मैंने साला खड़ूस बनाई जिसमें बिल्कुल अलग किरदार निभाया था।’ माधवन ने हमेशा ही अपने किरदारों में कुछ नए नुआसेंस जोड़ने का काम किया है। माधवन बताते हैं, ‘बॉलीवुड में जब सभी लोग विदेशों में रोमांस कर रहे थे तब भी मैंने अलग तरह के किरदार निभाए। आनंद एल राय के साथ मैंने तनु वेड्स मनु की जो काफी दिलचस्प रही।’ आर माधवन ने अपने करियर में कई बेहतरीन और यादगार किरदार निभाए हैं। थ्री ईडियट्स में माधवन का किरदार आज भी लोग नहीं भूले हैं। ऐसी कई फिल्मों में माधवन ने कमाल का काम कर लोगों के दिलों में जगह बना है। 

टीवी से की शुरुआत और फिल्मों में किया राज

बता दें कि आर माधवन ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी। टीवी में लंबे समय तक काम करने के बाद माधवन को साउथ फिल्मों का ऑफर मिला। मणिरत्नम के साथ हिट फिल्म अलाई पायुथे (Alai Payuthey) करने के बाद आर माधवन हिट हो गए थे। इसके बाद माधवन को साउथ की कई फिल्मों में काम मिला था। साउथ में काम करने के बाद माधवन ने बॉलीवीड में भी 2001 में आई फिल्म रहना है ‘तेरे दिल में’ से अपने करियर की शुरुआत की और पहली ही फिल्म से छा गए। इसके बाद माधवन ने कई बेहतरीन फिल्मों की झड़ी लगाई और आज भी एक्टिंग का ये शानदार सफर जारी है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *