बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA की बैठक में अमित शाह ने क्या मंत्र दिया? नीतीश के मंत्री ने बताई ये बात


NDA Meeting
Image Source : PTI
एनडीए की मीटिंग

पटना:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए के घटक दलों की एक बैठक आज पटना में हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में मौजूद थे। एनडीए के घटक दलों में यह सहमति बनी है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही यह चुनाव लड़ा जाएगा। ज्यादा से ज्यादा सीटें कैसे जीतें, इसपर भी चर्चा हुई।

नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव 

बैठक के बाद बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा, “गृह मंत्री बिहार आए थे और बिहार NDA के सभी शीर्ष नेताओं ने मुख्यमंत्री की अगवाई में बैठक की। बिहार के विकास, संगठन की मजबूती और NDA की एकजुटता पर चर्चा हुई। गृह मंत्री का एक ही मंत्र था कि हमें एक साथ मिलकर NDA की तरह लड़ना चाहिए। सारे कार्यकर्ता NDA के कार्यकर्ता के रूप में काम करें। ज्यादा से ज्यादा सीटें कैसे जीतें इस पर चर्चा हुई… हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।”

बैठक में एनडीए के नेता रहे मौजूद

गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार के दौरे पर पर थे। इस दौरे का समापन नीतीश कुमार के आवास पर मीटिंग के साथ हुआ। इस मीटिंग में जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, ललन सिंह समेत एनडीए के कई नेता मौजूद थे। बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं, ऐसे में अमित शाह ने चुनाव को लेकर बैठक में चर्चा की और जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए। बिहार में फिलहाल नीतीश कुमार की अगुआई में एनडीए गठबंधन की सरकार है। 

अक्टूबर या नवंबर में होंगे चुनाव

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अक्टूबर या नवंबर के महीने में होने की संभावना है। वर्तमान बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त होगा।  आमतौर पर चुनाव आयोग कार्यकाल खत्म होने से कुछ महीने पहले चुनाव की तारीखों का ऐलान करता है, जिसके आधार पर सितंबर-अक्टूबर 2025 में आचार संहिता लागू हो सकती है और अक्टूबर-नवंबर में मतदान हो सकता है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *