गुजरात के महेसाणा में ट्रेनिंग के दौरान प्लेन क्रैश, ट्रेनी महिला पायलट घायल, अस्पताल में भर्ती


plane crash
Image Source : INDIA TV
हादसे का शिकार हुआ विमान

गुजरात के महेसाणा में एक प्लेन क्रैश होकर खेत में गिर गया। इस हादसे में महिला पायलट घायल हुई है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस प्लेन में कोई यात्री सवार नहीं था। ऐसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। महिला पायलट अपनी ट्रेनिंग के बीच प्लेन उड़ा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। ट्रेनी पायलट का प्लेन हादसे का शिकार होने के बाद नीचे गिरा। हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें महिला पायलट बेसुध नजर आ रही है। हादसे का शिकार हुआ प्लेन उचरपी गांव के खेत में गिरा। यहां से महिला पायलट को नजदीकी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि हादसे में ट्रेनी चालक की गलती नहीं थी। विमान में खराबी आने के कारण हादसा हुआ।

मेहसाणा तालुका पुलिस थाने के निरीक्षक डीजी बडवा ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से एकल इंजन वाला विमान मेहसाणा शहर के पास उचर्पी गांव में खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

plane crash

Image Source : INDIA TV

खेत में गिरा विमान

पुलिस का बयान

पुलिस निरीक्षक ने बताया, “एक महिला प्रशिक्षु पायलट के साथ मेहसाणा हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद, विमानन अकादमी का प्रशिक्षण विमान उचर्पी में एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में प्रशिक्षु पायलट को मामूली चोटें आईं। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।” बडवा ने बताया कि घटना की आगे की जांच के लिए हवाई अड्डे के साथ-साथ विमानन अधिकारियों को दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *