जीत के बाद नीतीश राणा ने खोला विस्फोटक पारी का राज, बताया किसका था नंबर-3 पर भेजने का फैसला


Nitish Rana
Image Source : INDIA TV
नीतीश राणा

राजस्थान रॉयल्स ने आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में अपना खाता खोल लिया, जहां नीतीश राणा की विस्फोटक बल्लेबाजी और वानिंदु हसरंगा की घातक गेंदबाजी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। रविवार (30 मार्च) को खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को महज 6 रन से शिकस्त दी।

राजस्थान के लिए तीसरे नंबर पर उतरे नीतीश राणा ने ताबड़तोड़ अंदाज में 36 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के जड़े। उनकी इस धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत राजस्थान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 182 रन तक पहुंचने में सफल रही।

RR को मिली पहली जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह चुनौती आसान नहीं थी। दिलचस्प बात यह है कि 2019 के बाद से चेन्नई एक भी बार 180 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल करने में सफल नहीं रही है, और इस बार भी ऐसा ही हुआ। चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी और एक बार फिर लक्ष्य से दूर रह गई।

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज नीतीश राणा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महज 36 गेंदों में ताबड़तोड़ 81 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अपनी विस्फोटक पारी के बाद राणा ने कहा कि उनका लक्ष्य पावरप्ले का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना था, क्योंकि नई गेंद का सही इस्तेमाल करना बेहद जरूरी था।

नीतीश राणा ने खोला राज

मैच के बाद बातचीत में उन्होंने बताया कि पावरप्ले में उनकी कोशिश ज्यादा से ज्यादा रन जुटाने की थी। इसी कारण उन्होंने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाने की रणनीति अपनाई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के फैसले पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से कोच और मैनेजमेंट का निर्णय था। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी भी ऑर्डर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। यह रणनीतिगत फैसला था क्योंकि चौथे नंबर पर वह ज्यादा ही अटैकिंग होने की कोशिश कर रहे थे और तीसरे नंबर पर रियान भी यही कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि वह लंबे समय तक टिकना चाहते थे और अच्छी बात यह है कि आज ऐसा कर सके। यह पूछने पर कि क्या अब वह तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करेंगे, उन्होंने कहा कि आपको यह राहुल सर (हेड कोच राहुल द्रविड़) से पूछना होगा।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *