झारखंड: शराब पीकर पति-पत्नी अक्सर करते थे झगड़ा, फिर ईद के दिन खत्म हो गया परिवार


Representative Image
Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक व्यक्ति ने सोमवार को अपने घर में पत्नी और पांच साल के बेटे के साथ झगड़े के बाद उनकी हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना जिले के कपाली पुलिस चौकी के अधिकार क्षेत्र में हुई। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ितों की पहचान रविवारी सिंह (35) और उसके पांच साल के बेटे गोलू मुंडा के रूप में हुई है। 

महिला और उसका पति अक्सर शराब पीकर झगड़ा करते थे। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को भी उनके बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर आदिवासी व्यक्ति ने धारदार हथियार उठाया और अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी। चांडिल के उप-मंडल पुलिस अधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

मजदूर है आरोपी

आरोपी सुकराम मुंडा सरायकेला में किराए के मकान में रहता था। वह मूल रूप से खरसांवा जिले के सीलपींदा गांव का रहने वाला है। वह मजदूरी करता था और उसकी पत्नी रेजा का काम करती थी। घटना शनिवार के दिन सुबह 6 बजे हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी सुबह साढ़े पांच बजे उठा और पत्नी से कहा कि उसे भूख लगी है। इसके साथ ही उसने पत्नी से खाना बनाने को कहा। पत्नी ने खाना बनाने से मना कर दिया तो उसने पहले पत्नी फिर बेटे की हत्या कर दी। पड़ोसियों ने झगड़े की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बताया जा रहा है कि आरोपी ने तवे और चिमटे से अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की है। पत्नी के खाना बनाने से मना करने के बाद उसने तवे से गले में वार किया, जिससे उसका गला कट गया। इसके बाद उसके सिर पर वार किया फिर तवे और चिमटे से बेटे की भी हत्या कर दी। (इनपुट-पीटीआई)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *