दुकान के बाहर लिखा जाए कौन है इसका असली मालिक? अब दिल्ली में BJP विधायक ने की CM से निर्देश देने की मांग


सीएम रेखा गुप्ता
Image Source : FILE PHOTO
सीएम रेखा गुप्ता

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक तरविंदर मारवाह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से एक खास मांग की है। बीजेपी विधायक ने शहर के सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों पर ‘असली’ मालिक का नाम और आधार विवरण प्रदर्शित करने का निर्देश देने की मांग की है। ताकि लोगों को नवरात्र के दौरान पवित्र चीजों की खरीदारी करते समय ‘उचित विकल्प’ चुनने में मदद मिल सके।

बीजेपी विधायक ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को 30 मार्च को लिखे पत्र में बीजेपी विधायक मारवाह ने कहा है कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि समारोह आपसी सम्मान और सद्भाव के साथ आयोजित किए जाएं। जंगपुरा से विधायक मारवाह ने लिखा है, ‘मैं आपके कार्यालय से अनुरोध करता हूं कि वह दिल्ली के सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने मालिक के नाम और आधार विवरण वाली पट्टिका लगाने का निर्देश जारी करें।’

उचित विकल्प चुनने में मिलेगी मदद

इसके साथ ही बीजेपी विधायक ने कहा कि इससे लोगों को पवित्र चीजों की खरीदारी करते समय ‘उचित विकल्प’ चुनने और अपने अनुष्ठानों की पवित्रता बनाए रखने में मदद मिलेगी। मारवाह ने स्पष्ट किया कि उनकी यह मांग किसी विशेष समुदाय के खिलाफ नहीं है। 

बीजेपी विधायक तरविंदर मारवाह

Image Source : FILE PHOTO

बीजेपी विधायक तरविंदर मारवाह

अभी दुकानों में असली मालिक के बजाय लिखे जाते हैं दूसरे नाम

बीजेपी विधायक मारवाह ने कहा कि उन्होंने ईद के पर्व को लेकर भी इस तरह का निर्देश जारी करने की मांग की है। मारवाह ने कहा, ‘मुझे शिकायतें मिली थीं कि दुकानों पर असली मालिक के बजाय किसी अन्य व्यक्ति के नाम प्रदर्शित किए जाते हैं। मैंने खुद इसकी जांच की और पाया कि यह सच है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘दुकान के असली मालिक का नाम और उनका आधार विवरण प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाना चाहिए।’

(भाषा के इनपुट के साथ)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *