पूर्व मंत्री की इकलौती बेटी ने किया सुसाइड, घर के काम में व्यस्त थी मां, तभी दूसरी मंजिल से लगा दी छलांग


Former Assam minister daughter dies by suicide
Image Source : X
उपासना फुकन की फाइल फोटो

गुवाहाटी: असम के पूर्व गृह मंत्री दिवंगत भृगु कुमार फुकन की इकलौती बेटी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 28 वर्षीय उपासना फुकन ने रविवार को गुवाहाटी के खारघुली इलाके में अपने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उपासना अपनी मां के साथ रहती थीं। उपासना को तुरंत गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

पहले भी की थी खुदकुशी की कोशिश

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि वह लंबे समय से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं और उनका इलाज हो रहा था। अधिकारी ने बताया, ‘‘उन्होंने पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था। कल जब उनकी मां घर के काम में व्यस्त थीं, तो उन्होंने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी।’’ उन्होंने बताया कि घर में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

बता दें कि भृगु कुमार फुकन का 2006 में निधन हो गया था। वह वर्ष 1985 में पहली असम गण परिषद (अगप) सरकार में गृह मंत्री थे। वह असम समझौते पर हस्ताक्षर करने वालों में से एक थे।

असम के कृषि मंत्री ने जताया शोक

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में असम के कृषि मंत्री और अगप अध्यक्ष अतुल बोरा ने कहा, ‘‘मैं ऐतिहासिक असम आंदोलन के एक प्रमुख नेता, वरिष्ठ अगप नेता और असम के पूर्व गृह मंत्री दिवंगत भृगु कुमार फुकन की बेटी उपासना फुकन के असामयिक एवं दुर्भाग्यपूर्ण निधन से बहुत दुखी हूं।’’ उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। ओम शांति।’’

(भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

‘अभी नेतागिरी निकालता हूं’, आरपीएफ जवान ने कार से BJP नेता को घसीटा, बीच सड़क पर गिरा-गिरा कर पीटा; VIDEO

एनकाउंटर में ढेर अनुज कनौजिया की शादी की कहानी भी फिल्मों जैसी, 16 साल पहले प्रेम प्रसंग में की थी हत्या





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *