फटे वस्त्र और नंगे पैरों में रामलला के दर्शन करने पहुंचे BJP विधायक, लगाई न्याय की गुहार, जानिए पूरा मामला


बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर
Image Source : FILE PHOTO
बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर

गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के कलश यात्रा निकालने पर पुलिस के द्वारा की गई बदसलूकी से वह खासा नाराज हैं। बीजेपी विधायक फटे वस्त्र और नंगे पैरों से अयोध्या पहुंच कर रामलला से न्याय मांग रहे हैं। अयोध्या पहुंचने पर विधायक नंद किशोर गुर्जर ने गाजियाबाद के कमिश्नर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

बहन-बेटियों के साथ अभद्रता करने वालों का हुआ नाश

बीजेपी विधायक ने गाजियाबाद कमिश्नर पर गौकशी करने और योगी सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया है। अयोध्या पहुंचने पर बीजेपी विधायक ने कहा कि यह वह भूमि है, जहां से अन्याय का दुराचार, गाय काटने वालों और बहन-बेटियों के साथ अभद्रता करने वालों का नाश हुआ है।

बीजेपी विधायक ने लिया प्रण

विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा, ‘राम कथा करना कब से अपराध हो गया है। फटे-कपड़े पहन कर घूम रहा हूं। मैंने प्रण किया था, जब तक न्याय नहीं मिलेगा। नंगे पैर रहूंगा। अन्न ग्रहण नहीं करूंगा।’

अयोध्या आकर बोले- भगवान की शरण में आया हूं

अयोध्या पहुंचने पर बीजेपी विधायक ने कहा, ‘भगवान के शरण में आया हूं। जो असुर प्रवृत्ति के हैं, जो राम भक्तों पर लाठी बरसा रहे हैं। महिलाओं के कपड़े फाड़ रहे हैं। ये सब लोग लोकतंत्र का चीर हरण कर रहे हैं।’

मैं सरकार के खिलाफ नहीं- नंद किशोर गुर्जर

विधायक ने कहा, ‘हर रोज पचास हजार गाय कट रही हैं। मैंने बोल दिया तो एक अधिकारी का धंधा चौपट हो गया। ये अधिकारी नहीं हो सकता। मैं सरकार के खिलाफ नहीं हूं।’

मेरी बात सीएम योगी तक क्यों नहीं पहुंच रही- गुर्जर

विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा, ‘ मैं 1989 का स्वयं सेवक हूं। मुझे बड़ा अचरज है कि मेरी बात सीएम योगी क्यों नहीं पहुंच रही हैं। अधिकारी गलत फील्डिंग कर रहे हैं।’ इसके साथ ही विधायक ने कहा कि मैंने प्रदेश अध्यक्ष को बता दिया है कि अगर राम कथा करना अपराध है, तो मुझे दिशा निर्देश करें।’

अखंड की रिपोर्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *