
रजा मुराद ने किया शॉकिंग खुलासा।
दिवंगत बॉलीवुड सुपरस्टार राज कुमार अपने गुस्सैल मिजाज के लिए काफी मशहूर थे। उन्हें लेकर कहा जाता है कि वह हिट तो हिट, फ्लॉप फिल्म के साथ भी अपनी फीस बढ़ा देते थे। उनका गुस्सा ऐसा था कि आए दिन इसे लेकर हेडलाइंस बनती रहती थीं और आज भी उनके गुस्से के किस्से मशहूर हैं। अब जाने-माने अभिनेता रजा मुराद ने भी राज कुमार को लेकर एक शॉकिंग किस्सा साझा किया है। रजा मुराद ने एक इंटरव्यू में बताया कि राज कुमार ने एक बार एक शख्स को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई थी। इसके चलते उन पर काफी समय तक मर्डर का केस चलता रहा था।
जब राज कुमार ने शख्स की पीटकर हत्या कर दी
एएनआई से बातचीत के दौरान रजा मुराद ने राज कुमार से जुड़ा ये किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा- ‘एक बार राज कुमार सर जुहू बीच पर थे। उनके साथ उनके दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड भी थे। इसी दौरान किसी ने उनके दोस्त की गर्लफ्रेंड पर कुछ भद्दा कमेंट किया। इस कमेंट को सुनकर राज कुमार सर को बहुत गुस्सा आया। उन्होंने उस शख्स को इतना मारा-इतना मारा कि वह मर गया। इसके बाद राज सर पर मर्डर का केस हो गया।’
रजा मुराद के पिता राज कुमार के थे करीबी दोस्त
रजा मुराद ने इस घटना के बारे में बताते हुए आगे बताया कि उनके पिता राज कुमार के काफी अच्छे दोस्त थे, जिसके चलते उन्होंने इस केस में उनका पूरा समर्थन किया। अभिनेता कहते हैं- ‘मेरे पिता राज कुमार सर के बहुत अच्छे दोस्त थे, वह हर सुनवाई में उनका सपोर्ट करने के लिए कोर्ट पहुंच जाते थे। ये केस काफी लंबे समय तक चला था, लेकिन बाद में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया। इसमें काफी समय लग गया था।’
राज कुमार।
जब राज कुमार से पहली बार मिले रजा मुराद
रजा मुराद ने इस दौरान बताया कि जब उन्होंने राज कुमार को पहली बार देखा तो हैरान रह गए थे। उनकी इस हैरानी की वजह थी सुपरस्टार की हाइट। रजा मुराद ने कहा- ‘मुझे याद है, जब हम राज सर के कॉटेज गए थे। उन्हें पहनाने के लिए मुझे एक माला दी गई थी। लेकिन, जब मैंने उन्हें पहली बार देखा तो लगा जैसे कुतुबमीनार देख रहा हूं… वह बहुत लंबे थे। जब मैं उन्हें माला पहनाने गया तो उन्होंने जो किया वह काबिल-ए-तारीफ था। माला पहनने के लिए वह अपनी गर्दन मेरे लेवल तक ले आए, ताकि मुझे परेशानी ना हो।’