रबर की गुड़िया है ये लड़की, पानी की सतह पर कर दिखाया अचंभित कर देने वाला डांस


लड़की का यह डांस वीडियो हुआ वायरल
Image Source : SOCIAL MEDIA
लड़की का यह डांस वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया के इस दौर में हर दिन कुछ न कुछ अनोखा और रोमांचक सामने आता है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। हाल ही में दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने दुनियाभर के नेटिज़न्स को हैरान कर दिया। इस वीडियो में एक युवती अपने अनोखे और लुभावने नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध करते नजर आ रही है। उसका नृत्य कुछ ऐसा है, मानो वह पानी पर ड्रैगनफ्लाई (dragonfly) की तरह हल्के-हल्के उड़ रही हो। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग लड़की की खूबसूरती और उसकी इस डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे है।

लड़की का वीडियो हुआ वायरल

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती अपने पार्टनर का हाथ पकड़े पानी के किनारे खड़े होकर बैकबेंड करते दिख रही है। बैकबेंड का मतलब होता है (पीछे की ओर झुकने वाली मुद्रा)। यह मुद्रा अपने आप में एक कठिन योगासन है। लड़की इस पोज को करने के बाद बड़ी ही सहजता से खड़ी हो उठती है। लड़की का मूवमेंट पानी पर ड्रैगनफ्लाई के हल्के स्पर्श जैसा प्रतीत होता है। उसकी यह डांस स्टाइल उसके शारीरिक लचीलेपन और बैलेंस को दिखाती है। लड़की के इस डांस में पारंपरिक चीनी संस्कृति की झलक भी देखने को मिल रही है। 

वीडियो देख हैरान हुए लोग

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- “यह नृत्य देखकर ऐसा लगता है जैसे प्रकृति और इंसान एक साथ डांस कर रहे हों।” दूसरे ने लिखा- “इस युवती ने अपनी कला से साबित कर दिया कि असंभव कुछ भी नहीं होता।” इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @globaltimesnews नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसे अपने यार-दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हैं।

समृद्ध इतिहास को दर्शाता है लड़की का यह डांस

बता दें कि, चीन में इस नृत्य का एक समृद्ध इतिहास रहा है, और यह वीडियो उस परंपरा को आधुनिकता के साथ जोड़ता हुआ नजर आ रहा है। ड्रैगनफ्लाई को चीन में परिवर्तन और स्वतंत्रता का प्रतीक माना जाता है। इस डांस के जरिए युवती ने न सिर्फ अपना टैलेंट दिखाया बल्कि एक ट्रेडिशनल मैसेज भी दिया है। 

ये भी पढ़ें:

चूस-चूसकर नल्ली-निहारी खा रही थी दुल्हन, लोग और मेकअप का भी नहीं रहा ख्याल, Video देख लोगों को याद आई मंजुलिका

Video: अंकल के सामने कमर हिलाते हुए रील बना रही थी लड़की, आगे जो हुआ वह देख आपके दिल को भी मिलेगा सुकून





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *