होशियारपुर में SHO और ASI गिरफ्तार, 1.50 लाख की मांगी थी रिश्वत; बाप-बेटे को दी धमकी


रिश्वत मांग के आरोप में SHO और ASI गिरफ्तार।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
रिश्वत मांग के आरोप में SHO और ASI गिरफ्तार।

होशियारपुर: पंजाब सतर्कता ब्यूरो (PVB) ने रिश्वर लेने के आरोप में एक थाना प्रभारी और एक सहायक उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। दोनों पर एक व्यक्ति से उसके बेटे को नशे के मामले में फंसाने की धमकी देकर 1.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। इसी मामले में पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी और सहायक उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने दोनों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा कि बुलोवाल थाने के प्रभारी के रूप में तैनात उप निरीक्षक रमन कुमार और सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) गुरदीप सिंह को हिरासत में लिया गया है।

बेटे को फंसाने की दी धमकी

दोनों के खिलाफ रविवार को मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई लाइन में दर्ज एक ऑनलाइन शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के मुताबिक होशियारपुर जिले के असलपुर गांव के रहने वाले शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके भतीजे के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत बुलोवाल पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने दावा किया कि आरोपी अधिकारी रिश्वत न देने पर उनके बेटे को मामले में फंसाने की धमकी दे रहे थे। प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआत में एएसआई ने थाना प्रभारी की ओर से 1.50 लाख रुपये की मांग की, लेकिन बातचीत के बाद यह रकम घटाकर एक लाख रुपये कर दी गई। 

पीड़ित ने रिकॉर्ड कर ली बातचीत

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने अधिकारियों के साथ अपनी बातचीत को गुप्त रूप से रिकॉर्ड कर लिया। बाद में इसे ऑडियो साक्ष्य ब्यूरो को सौंप दिया। ब्यूरो ने बताया कि पहले शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जालंधर रेंज के सतर्कता ब्यूरो के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत सिंह मंडेर ने बताया, ‘‘दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें मंगलवार को सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा। आगे की जांच जारी है।’’ (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

कोटा में JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

नूंह में ईद की नमाज के बाद दो गुटों में झड़प, जमकर चली लाठियां; 5 घायल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *