April 2025 Festival Calendar: राम नवमी, हनुमान जयंती से लेकर अक्षय तृतीया तक, अप्रैल माह में आएंगे ये प्रमुख व्रत-त्यौहार, यहां जानें डेट


अप्रैल 2025 व्रत-त्यौहार
Image Source : INDIA TV
अप्रैल 2025 व्रत-त्यौहार

April 2025 Vrat tyohar Date: तीज-त्यौहार के लिहाज से अप्रैल का महीना अत्यंत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह में राम नवमी, हनुमान जयंती से लेकर अक्षय तृतीया जैसे बड़े व्रत-त्यौहार आएंगे। वहीं चैत्र नवरात्रि का समापन भी अप्रैल में ही होगा। बता दें कि अप्रैल महीने से ही वैशाख माह की भी शुरुआत होती है। वैशाख माह हिंदू कैलेंडर का दूसरा महीना होता है। तो आइए जानते हैं कि अप्रैल में कौन-कौन सी तारीखें महत्वपूर्ण हैं और किस दिन कौनसा त्यौहार मनाया जाएगा। 

अप्रैल 2025 व्रत-त्यौहार लिस्ट

  • विनायक चतुर्थी- 1 अप्रैल 2025
  • राम नवमी- 6 अप्रैल 2025
  • चैत्र नवरात्रि पारण- 7 अप्रैल 2025
  • कामदा एकादशी- 8 अप्रैल 2025
  • प्रदोष व्रत- 10 अप्रैल 2025
  • हनुमान जयंती- चैत्र पूर्णिमा- 12 अप्रैल 2025
  • वैशाख माह का आरंभ- 13 अप्रैल 2025
  • विकट संकष्टी चतुर्थी- 16 अप्रैल 2025
  • वरुथिनी एकादशी- 24 अप्रैल 2025
  • प्रदोष व्रत- 25 अप्रैल 2025
  • मासिक शिवरात्रि- 26 अप्रैल 2025
  • परशुराम जयंती- 29 अप्रैल 2025
  • अक्षय तृतीया- 30 अप्रैल 2025

राम नवमी 2025

चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि को राम नवमी के रूप में भी मनाया जाता है।  धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यही वो पुण्य तिथि थी जब दशरथ जी और माता कौशल्या के घर राम लला का जन्म हुआ था। राम नवमी के दिन व्रत रखने की भी मान्यता है। राम नवमी के दिन राम रक्षा स्रोत का अनुष्ठान करने से सुखी व शांत गृहस्थ जीवन, रक्षा और सम्मान प्राप्त होता है। 

हनुमान जयंती 2025 

इस साल हनुमान जयंती 12 अप्रैल को मनाई जाएगी। हर साल चैत्र पूर्णिमा पर बजरंगबली का जन्मोत्सव मनाया जाता है। हनुमान जयंती की दिन बजरंगबली की विधि विधान के साथ पूजा की जाती है। इस दिन सुंदरकांड का पाठ करना भी विशेष महत्व रखता है। हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की पूजा-अर्चना करने भक्तों के सभी दुख-दर्द मिट जाते हैं। साथ ही उनके हर कार्य बिना बाधा के पूरी हो जाती है।

अक्षय तृतीया 2025

हर साल वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया मनाई जाती है। क्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। कहते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से घर में संपन्नता, सौभाग्य और समृद्धि आती है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से धन-दौलत में बरकत होती और तिजोरी कभी खाली नहीं होती है। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

ये भी पढ़ें-

Kalishila Mandir: कालीशिला में मां दुर्गा ने शुंभ-निशुंभ का किया था संहार, आप जाएंगे तो आज भी अलग शक्ति का होगा अहसास

इस मंदिर में दिन में 3 बार बदलता है देवी का रूप, नवरात्रि में लगती है यहां भक्तों की भीड़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *