
IPL 2025 points table
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 की पहली जीत हासिल कर ली है। ये जीत लगातार दो हार के बाद आई है। मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई ने एकतरफा जीत दर्ज की और अंक तालिका में अपना खाता भी खोल लिया। इस बीच अंक तालिका में भी कई बदलाव दिखाई दे रहे हैं। जहां एक ओर मुंबई ने पहली जीत के साथ ही लंबी छलांग मार दी है, वहीं बड़ी हार से केकेआर को जबरदस्त नुकसान हुआ है।
आरसीबी का पहले स्थान पर कब्जा बरकरार, दिल्ली दूसरे नंबर पर
अभी की अंक तालिका की बात की जाए तो आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स का पहले नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा बरकरार है। टीम ने दो मैच खेलकर दोनों में जीत दर्ज की है, वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। उसने भी दो मैच खेलकर दो में ही जीत हासिल की है। हालांकि नेट रन रेट के मामले में आरसीबी की टीम आगे है। इन दो टीमों को छोड़ दें तो बाकी सभी के दो दो अंक हैं। अब साल के आईपीएल में सभी टीमों का खाता खुल चुका है। लिहाजा आने वाले मैचों के बाद अंक तालिका में फिर से काफी ज्यादा बदलाव दिखाई देंगे।
मुंबई इंडियंस की टीम छठे स्थान पर पहुंची, केकेआर दसवें पर फिसली
इस बीच केकेआर बनाम मुंबई इंडियंस मैच के बाद सबसे ज्यादा फायदा मुंबई इंडियंस को हुआ है। मुंबई की टीम अब दो अंक लेकर दसवें से सीधे छठे स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने दो अंक हासिल कर चुकी सीएसके, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स को पीछे कर दिया है। इस बीच बड़ी हार से केकेआर को बड़ा धक्का लगा है। टीम अब दो अंक लेकर भी दसवें स्थान पर जा पहुंची है।
IPL 2025 अंक तालिका
अब एलएसजी और पंजाब के बीच होगा मुकाबला
अब मंगलवार को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये अहम मैच होगा। लखनऊ की टीम जहां दो मैचों में दो अंक लेकर अंक तालिका में इस वक्त नंबर तीन पर है, वहीं पंजाब किंग्स ने एक ही मैच खेलकर दो अंक हासिल कर लिए हैं। टीम अभी नंबर पांच पर है। अब जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, उसके पास टॉप पर जाने का भी मौका होगा, लेकिन उसे बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।
यह भी पढ़ें
इस खिलाड़ी ने अचानक छोड़ दी टेस्ट की कप्तानी, टी20 में भी बदला गया कप्तान
आईपीएल के पहले ही ओवर में कहर बरपाता है ये गेंदबाज, कोई नहीं है टक्कर में