शेयर बाजार निवेशकों को हर सप्ताह सोमवार को इंतजार रहता है, क्योंकि कारोबारी सत्र का यह पहला दिन होता है। वित्तीय वर्ष 2024-25 का आज आखिरी दिन यानी 31 मार्च है और दिन सोमवार। लेकिन इसके बावजूद आज ईद-उल-फित्र भी है। इस त्योहार के मौके पर भारतीय शेयर बाजार 31 मार्च को बंद रहेगा और अवकाश कैलेंडर के मुताबिक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) दोनों पर कारोबार नहीं होगा। इतना ही नहीं, शेयर बाजारों के साथ-साथ सोमवार को करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी बंद है। रविवार शाम को अर्द्धचंद्राकार चांद देखा गया और भारत में आज ईद मनाई जा रही है। यानी 31 मार्च को आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं कर सकते। 1 अप्रैल से बाजार में कारोबार होंगे।
अप्रैल में भी बाजार इस दिन रहेंगे बंद
ईद की छुट्टी के बाद मंगलवार से शुरू होने जा रहे अप्रैल महीने में भी शेयर बाजार में तीन छुट्टियां होंगी। 10 अप्रैल (गुरुवार) को श्री महावीर जयंती, 14 अप्रैल (सोमवार) को डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल (शुक्रवार) गुड फ्राइडे के मौके पर बाजार बंद रहेंगे। आपको बता दें, साल 2025 में भारतीय शेयर बाजार में कुल 14 छुट्टियां होंगी।
वित्त वर्ष 2025 में बाजार 5 प्रतिशत बढ़ा
भारतीय शेयर बाज़ार ने वित्त वर्ष 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। लेटेस्ट आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ लागू होने की आने वाली तारीख यानी 2 अप्रैल के बीच शेयर बाज़ार ने 5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। दुनिया भर के बाजारों में ट्रम्प की टैरिफ नीतियों को लेकर काफी संदेह और अनिश्चितता है।
बीएसई में 6000 से अधिक कंपनियां हैं लिस्टेड
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भारत में संचालित प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों में से एक है, जिसमें 6000 से अधिक कंपनियां लिस्टेड हैं। बीएसई दुनिया का छठा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है। बीएसई भारत के वित्तीय बाजारों को विनियमित करने और प्रबंधित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो देश के आर्थिक विकास में निष्क्रिय संसाधनों को शामिल करता है। इसमें बाजार डेटा उत्पादों, कॉर्पोरेट डेटा उत्पादों, ईओडी उत्पादों और अन्य डेटा उत्पादों की एक विस्तृत सीरीज शामिल है।