एलन मस्‍क के 13वें बच्चे को लेकर बढ़ा विवाद, बोले ‘पता नहीं उनका है भी या नहीं’


एलन मस्‍क (R)  एश्ले सेंट क्लेयर (L)
Image Source : AP
एलन मस्‍क (R) एश्ले सेंट क्लेयर (L)

Elon Musk And Ashley St Clair: एलन मस्‍क कुल 14 बच्चों के पिता हैं। ये सारे बच्चे उनकी अलग-अलग पत्नी और गर्लफ्रेंड से हुए हैं। एलन मस्क टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ भी हैं। अमेरका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी उन्हे बड़ी जिम्मेदारी सौंप रखी है। एलन मस्क का नाम अक्सर विवादों भी रहता है। अब एलन के एक बयान से नया विवाद छिड़ गया है।

एलन मस्क का दावा

एलन मस्क ने दावा किया है कि उन्हें नहीं पता कि 13वां बच्चा उनका है भी या नहीं, बावजूद इसके वो इन्फ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर को 2.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 21 करोड़ रुपए दे रहे हैं। यह राशि वो अपने कथित बच्चे के परवरिश के लिए दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि वो इन्फ्लुएंसर को 500 हजार डॉलर यानी करीब 4 करोड़ रुपए सालाना इसके अतिरिक्त भी दे रहे हैं। 

जानें पूरा मामला

दरअसल, मस्क ने 31 मार्च को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मुझे नहीं पता कि बच्चा मेरा है या नहीं, लेकिन मैं यह पता लगाने के खिलाफ नहीं हूं, किसी अदालती आदेश की जरूरत नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “पक्का पता ना होने के बावजूद, मैंने एशले को 2.5 मिलियन डॉलर दिए हैं और उसे 500 हजार डॉलर प्रति वर्ष भेज रहा हूं।” 

मस्क ने खारिज किए आरोप

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ, दक्षिणपंथी कार्यकर्ता लॉरा लूमर की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। मस्क ने उन आरोपों को खारिज किया जिसमें कहा गया था कि उन्होंने अपने कथित बेटे को दी जाने वाली राशि में कटौती की है। मस्क पर ये आरोप इन्फ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर की ओर से लगाए गए थे।

एलन मस्‍क एक्स पोस्ट

Image Source : X

एलन मस्‍क एक्स पोस्ट

कौन हैं इन्फ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर?

एशले सेंट क्लेयर उस समय सुर्खियों में आईं थी जब उन्होंने दावा किया कि‍ उन्होंने चुपचाप एलन मस्क के 13वें बच्चे को जन्म दिया है। उन्‍होंने 14 फरवरी 2025 को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह खुलासा किया था और इस पोस्‍ट के आते ही सोशल मीड‍िया पर हंगामा ही मच गया था।

सेंट क्लेयर ने क्या कहा?

सेंट क्लेयर ने पोस्‍ट में लिखा था क‍ि पांच महीने पहले, मैंने दुनिया में एक नए बच्चे को वेलकम क‍िया है। एलन मस्क उसके पिता हैं। एक्स पर क‍िए गए अपने पोस्‍ट में उन्‍होंने ल‍िखा क‍ि मैंने अपने बच्चे की प्राइवेसी और सेक्‍योर‍िटी को देखते हुए पहले इसका खुलासा नहीं किया था।

यह भी पढ़ें:

ताइवान के खिलाफ जंग की तैयारी! चीन ने दी खुलेआम धमकी; शुरू किया बड़ा सैन्य अभ्यास

ट्रंप की धमकी पर ईरान ने भी ललकारा, कहा ‘हमारे ऊपर बम बरसाए तो लेंगे सख्त एक्शन’

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *