
श्रेयस अय्यर & नूर अहमद
IPL 2025 के 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उन्हीं के होमग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच के बाद ऑरेंज एंड पर्पल कैप की लिस्ट में कुछ फेरबदल देखने को मिला है। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर जिन्होंने लखनऊ के खिलाफ मैच में नाबाद 52 रनों की पारी खेली वो अब ऑरेंज कैप की लिस्ट में नंबर 2 पर पहुंच गए हैं, वहीं पर्पल कैप की लिस्ट में अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स के मिस्ट्री स्पिनर नूर अहमद नंबर 1 पर बने हुए हैं।
पर्पल कैप की रेस में नंबर 1 हैं नूर अहमद
चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन अपने तीन में से दो मैच हार चुकी है लेकिन उनके मिस्ट्री स्पिनर नूर अहमद ने अब तक जबरदस्त गेंदबाजी की है। उन्होंने 9.11 के औसत से 9 विकेट लिए हैं और वो पर्पल कैप की लिस्ट में नंबर 1 पर बने हुए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 9.62 के औसत से 8 विकेट झटके हैं। स्टार्क ने SRH के खिलाफ पिछले मुकाबले में 5 विकेट हॉल लिया था। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर खलील अहमद का नाम है, जिन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर जिन्हें आज पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में कोई विकेट नहीं मिला वो 6 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं। वहीं पांचवें नंबर पर दिल्ली के कुलदीप यादव हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट लिए हैं।
ऑरेंज कैप की लिस्ट में श्रेयस अय्यर ने लगाई छलांग
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 63.00 के बेहतरीन औसत के साथ अब तक 189 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अब श्रेयस अय्यर पहुंच गए हैं। उन्होंने आज लखनऊ के खिलाफ 30 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेली। अय्यर 2 मैचों में 149 रन बना चुके हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 137 रनों के साथ साईं सुदर्शन मौजूद हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ ओपनर ट्रैविस हेड तीन मैचों में 136 रनों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। LSG के मिचेल मार्श 124 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें
IPL 2025 Points Table: पंजाब किंग्स की टॉप 4 में धमाकेदार एंट्री, एलएसजी बाहर
प्रियांश आर्या का विकेट लेने के बाद LSG के इस गेंदबाज की कर दी शर्मनाक हरकत, अंपायर ने दी वॉर्निंग