
मां ऐश्वर्या और पापा अभिषेक संग आराध्या ने भी लगाए ठुमके
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा जिंदगी जून 2024 से ही सुर्खियों में बनी हुई है। अनंत-राधिका की शादी में दोनों के अलग पहुंचने के बाद से लगातार दोनों के रिश्ते में तनाव की खबरें आ रही थीं। हालांकि, ना तो अभिषेक बच्चन की ओर से इस पर कोई रिएक्शन सामने आया और ना ही ऐश्वर्या की तरफ से। बच्चन परिवार ने भी इस पर चुप्पी साध रखी थी। लेकिन, अब पिछले कुछ समय से ये पावर कपल फिर साथ नजर आने लगा है। हाल ही में अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या के साथ उनकी कजिन श्लोका शेट्टी की शादी में शामिल हुए, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कजरा रे पर थिरके ऐश्वर्या-अभिषेक
ऐश्वर्या राय बच्चन की कजिन की शादी पुणे में हुई थी, जिसमें ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या और पति अभिषेक के साथ शामिल हुईं। शादी के हर फंक्शन में ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या साथ नरजर आए। यही नहीं, शादी में तीनों ने साथ मिलकर खूब डांस भी किया। इस बीच ऐश्वर्या और अभिषेक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या-अभिषेक ‘बंटी और बबली’ के हिट सॉन्ग ‘कजरा रे..’ पर थिरकते देखा जा सकता है।
ऐश्वर्या-अभिषेक संग आराध्या ने भी लगाए ठुमके
ऐश्वर्या और अभिषेक को डांस करते देख उनकी बेटी आराध्या से भी नहीं रहा गया और अपने मम्मी-पापा के साथ थिरकने लगीं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या लाइम येलो कलर के सूट में नजर आ रही हैं। अभिषेक कुर्ता पायजामा और आराध्या भी सूट में हैं। तीनों हंसते-खिलखिलाते साथ में ‘कजरा रे-कजरा रे’ पर साथ डांस कर रहे हैं। वहीं ऐश्वर्या-अभिषेक को यूं साथ थिरकते देख इनके फैंस बेहद खुश हैं। कई ने कमेंट करते हुए उम्मीद जताई की ऐश्वर्या-अभिषेक के बीच सब ठीक हो।
बंटी और बबली का है ये गाना
कजरा रे गाने की बात करें तो ये गाना 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘बंटी और बबली’ का है। इस गाने में ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने साथ मिलकर धूम मचाई थी। इस गाने को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया था और अब भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। वहीं अब कजिन की शादी में जब ऐश्वर्या-अभिषेक ने बेटी आराध्या के साथ इस सुपरहिट गाने पर डांस किया तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।