दार्जिलिंग के मंदिर में फेंका गया मांस का टुकड़ा, आमने-सामने आए दो गुट, पुलिस पर पथराव


piece of meat was thrown in a temple in Darjeeling two groups came face to face stones were pelted o
Image Source : PTI
प्रतीकात्मक तस्वीर

ईद के मौके पर यूपी और झारखंड में ही नहीं, बल्कि मजहबी विवाद पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिला है। दार्जिलिंग के एक मंदिर में मांस का टुकड़ा फेंका गया, जिसके बाद दो गुटों आमने-सामने आ गए। बवाल रोकने पहुंची पुलिस भी इस दौरान पस्त हो गई। दरअसल दार्जिलिंग के एक मंदिर में मांस का टुकड़ा मिलने के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। मौके पर जब पुलिस की टीम पहुंची तो लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान लोगों ने पुलिस की गाड़ियां तोड़ डाली, पत्थर चलाने लगे, जिसके बाद कई थानों की फोर्स को घटनास्थल पर तैनात करना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को हिरासत में ले लिया है। 

दार्जिलिंग में दो गुटों के बीच बवाल

बता दें कि पूरी घटना दार्जिलिंग के खारीबाड़ी इलाके में स्थित एक काली मंदिर का है, जहां मंदिर में मांस का टुकड़ा फेंका हुआ मिला। इसके बाद स्थानीय गुस्साए लोग सड़क पर आ गए और हंगामा करने लगे। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर जब पुलिस की टीम पहुंची तो पुलिस ने लोगों पर हमला कर दिया। इस दौरान लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया और लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर सड़क को ही जाम कर दिया। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने पुलिस की जीप को भी पलट दिया और पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। 

गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव

इसके बाद जब पुलिस लोगों को कंट्रोल नहीं कर पाई तो कई थानों की पुलिस को घटनास्थल पर बुलाना पड़ा। बता दें कि खारीबाड़ी में बुलेटप्रूफ जैकेट और गार्ड के साथ पुलिस पूरी रात अलर्ट मोड में रही। सड़क और गांव में भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। दरअसल गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिसको खुलवाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद ग्रामीण और ज्यादा भड़क गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को हिरासत में लिया है, वहीं मंदिर को भी साफ करा दिया गया है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *