
परंपरा के नाम पर कई जंगली खरगोश मार दिए गए (खरगोश ब्लर किए गए हैं)
रायचूर: कर्नाटक के रायचूर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां परंपरा के नाम पर कई जंगली खरगोशों को मारा गया है। इस मामले में कांग्रेस MLA के बेटे और भाई सहित 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
घटना कर्नाटक के रायचूर जिले के त्रुविहाल गांव की है, यहां युगादि के अगले दिन यानी सोमवार को स्थानीय मंदिर में उत्सव का आयोजन किया गया। इसी दौरान मस्की से कांग्रेस MLA बसनगौड़ा त्रुविहाल के बेटे सतीश गौडा और भाई सिद्दन गौडा ने एक जुलूस में हिस्सा लिया। ये दोनों और इनके साथ कुछ ओर लोग एक डंडे पर जंगली खरगोश को लटकाकर धारदार हथियार लहराते हुए उसका शिकार करते हुए नजर आए।
क्या है ये परंपरा?
ऐसा बताया गया कि ये गांव की आदिवासी परंपरा का हिस्सा है, लेकिन ये वन्य जीवन संरक्षण कानून के खिलाफ है, ऐसे में इन सभी लोगों की मुश्किल बढ़ गई है। वन विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए MLA के भाई और बेटे सहित 30 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस भी वन विभाग की कार्रवाई के बाद कोर्ट के निर्देश का इंतजार कर रही है।
हालांकि मस्की के MLA बसनगौडा अपने भाई और बेटे का बचाव करते हुए दिखे। उनका कहना है कि वे लोग सदियों पुरानी प्रथा निभा रहे थे। MLA का कहना है कि जन प्रतिनिधि होने के नाते वो लोगों के बीच ऐसी प्रथाओं को लेकर जागरुकता लाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि युगादि दिवस आचरण के उपलक्ष्य में मंदिर की शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें मेरे भाई और बेटे ने भी हिस्सा लिया। इसमें दिखाए गए शस्त्रों की पूजा की गई थी, जिसके बाद उनका जुलूस निकाला गया था। ये परंपरा का हिस्सा है। जहां तक जंगली खरगोश के शिकार की बात है, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। न ही मेरे परिवार के किसी सदस्य ने शिकार किया। चूंकि मेरा बेटा और भाई जुलूस में पहुंचे थे तो लोगों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया। ये कई अरसे से चली आ रही परंपरा का हिस्सा है और लोगों की भावना इससे जुड़ी है। मैं इतना ही कहूंगा कि संविधान के हिसाब से जनता के बीच रूढ़िवादिता को लेकर जो भी जागरूकता लाने की जरूरत है, उस दिशा में हम काम कर रहे हैं।
एसपी का बयान आया सामने
इस मामले में एसपी रायचूर पुट्टामादैया का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘सोमवार को त्रुविहाल नाम की जगह पर खरगोश का शिकार कर जुलूस निकालने की एक घटना हुई, जिसका हमें मंगलवार को पता चला। घटना का पता चलते ही हमने वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कोर्ट को जानकारी देने की प्रकिया शुरू कर दी है। इसमें सज्जन गौड़ा, सतीश गौडा, दुर्गेश और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। सभी के खिलाफ केस दाखिल करने की प्रक्रिया की जा रही है।’
त्रुविहाल पुलिस स्टेशन लिमिट्स में एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक खरगोश का शिकार करते हुए देखा गया है। संबंधित इलाका इस बारे में प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया कर रहा है। जैसे ही विभाग से जानकारी आएगी, आगे की कार्रवाई की जाएगी।