
दिग्वेश सिंह राठी
IPL 2025 का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में लखनऊ के स्पिन गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी मैच दूसरी पारी के दौरान अलग वजहों से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल उन्होंने इस मैच में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या को आउट किया। उन्होंने आर्या का विकेट लेने के बाद जिस तरह से जश्न मनाया वो इस वक्त काफी सुर्खियों में है। उनके इस सेलिब्रेशन को देखकर फैंस को विराट कोहली की याद आ गई।
दिग्वेश राठी को ने किया विराट कोहली वाला सेलिब्रेशन
दरअसल LSG vs PBKS मुकाबले के दूसरी पारी के तीसरे ओवर में यह घटना हुई। उस ओवर की पांचवीं गेंद पर दिग्वेश राठी ने प्रियांश आर्या को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट करवाया। आर्या ने उनकी इस गेंद पर पुल शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में गई और शार्दुल ने भागकर एक आसान कैच पकड़ा। इस विकेट को लेने के बाद दिग्वेश राठी ने नोटबुक स्टाइल में सेलिब्रेशन किया। हालांकि इसके तुरंत बाद ही अंपायर LSG के गेंदबाज के साथ बात करते हुए दिखे और उन्हें इस सेलिब्रेशन के लिए वॉर्निंग भी दी।
दिग्वेश के इस सेलिब्रेशन को देखने के बाद फैंस को विराट कोहली की याद आ गई। दरअसल विराट कोहली ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान ऐसा सेलिब्रेशन किया था। हैदराबाद में कोहली ने 50 गेंदों पर नाबाद 94 रन की पारी खेली थी। उस मैच के दौरान कोहली ने विलियम्स के खिलाफ ही उनकी नोटबुक सेलिब्रेशन का इस्तेमाल किया था। है। उनके इस सेलिब्रेशन को देखकर फैंस को विराट कोहली की याद आ गई।
कौन है ये दिग्वेश सिंह राठी?
आपको बता दें कि दिग्वेश सिंह ने IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। उस मुकाबले में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल को आउट करके आईपीएल करियर का पहला विकेट लिया। मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी ने दिल्ली के लिए दो टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024/25 में हिस्सा लिया और तीन विकेट लिए थे। राठी ने पिछले साल दिल्ली प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से सुर्खिया बटोरीं। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 10 मैचों में 7.82 के इकॉनमी से 14 विकेट लिए। दिग्वेश को मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 30 लाख में खरीदा था।