VIDEO: दिल्ली में पड़ोसी ने 2 साल की बच्ची पर चढ़ा दी कार, इलाज के दौरान मासूम की हुई मौत


delhi
Image Source : SCREENGRAB
कार चालक ने बच्ची पर चढ़ाई कार

देश की राजधानी दिल्ली से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां एक कार चालक ने अपने पड़ोसी के बच्ची पर कार चढ़ा दी। घटना के बाद परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल भागे, जहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी कार चालक पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी बच्ची पर कार चढ़ाता दिख रहा है।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्ची गली में घर के बाहर खेल रही है और कुछ लोग पास ही बेंच पर बैठे हुए हैं। थोड़ी देर बाद एक कार वहां आती है बच्ची खेलते-खेलते सड़क पर बैठकर कुठ कर रही थी कि तभी कार चालक उसपर कार चढ़ा देता है। कार चढ़ते ही एक शख्स दौड़कर आता है और कार चालक को रोककर पीछे जाने को कहता है। कार पीछे होते ही वह बच्ची को उठाता है और लोग उसके परिवारवालों को सूचित करते हैं। वीडियो में कार चालक कार में ही बैठा दिखाई देता है।

इलाज के दौरान हुई मौत

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च की शाम करीब 06.15 बजे थाना नबी करीम में सूचना मिली कि 2 वर्षीय बच्ची पहाड़गंज के राम नगर इलाके में सड़क दुर्घटना में घायल हो गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की।

एफआईआर हुई दर्ज

पूछताछ में पता चला कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी आरोपी अपनी कार लेकर आया और बच्ची पर चढ़ा दिया। जानकारी के मुताबिक, वाहन पीड़ित परिवार के पड़ोसी का है और घटना के समय उसका बेटा कार चला रहा था। इसके बाद पुलिस ने धारा 281/106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें:

दुकान के बाहर लिखा जाए कौन है इसका असली मालिक? अब दिल्ली में BJP विधायक ने की CM से निर्देश देने की मांग

दिल्ली-NCR में ड्रग्स तस्करों का भंडाफोड़, 27.4 करोड़ का माल जब्त, 4 नाइजीरियन स्टूडेंट समेत 5 गिरफ्तार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *