अंडरवर्ल्ड डॉन था माधुरी दीक्षित का दीवाना, बुलाया दुबई, एक्ट्रेस की एक न ने बिगाड़ा खेल, हो गई थी मर्डर तक की प्लानिंग


Madhuri Dixit
Image Source : INSTAGRAM
माधुरी दीक्षित।

बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड का सालों तक कब्जा रहा है और ये बात किसी से छिपी नहीं रही है। एक दौर ऐसा था जब फिल्मी सितारे अंडरवर्ल्ड के इशारों पर नाचते थे। बड़े से बड़ा स्टार भी इनके आगे चुप्पी साध लेता था। फिल्मों में काम भी अंडरवर्ल्ड डॉन की सिफारिश पर ही मिलता था और फिल्मों से पत्ता भी इनके कहने पर कट जाता था। किसी को ये स्टार बना देते थे तो किसी का करियर ही नहीं, बल्कि जिंदगी भी तबाह कर देते थे। कई फिल्मी सितारे इस खौफ में वो भी कर गुजरते थे, जो वो कभी नहीं करना चाहते थे। इस दौर में एक ऐसी एक्ट्रेस भी थी जो कभी भी इनके नापाक इरादों के आगे नहीं झुकी। ये कोई और नहीं बल्कि सभी की चहते एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित थीं। 

अंडरवर्ल्ड डॉन ने माधुरी पर बनाया था प्रेशर

उस दौर में माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की नंबर एक हीरोइन बन गई थीं। उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी। कई फिल्मी सितारे भी उनके दीवाने थे। उनकी फिल्में लगातार हिट हो रही थी, तभी उन पर अंडरवर्ल्ड डॉन अनीस इब्राहिम की नजर पड़ी। ये डॉन अपनी अय्याशी के लिए बॉलीवुड की हीरोइनों का फायदा उठाया करता था। इसकी पार्टी में परफॉर्म करने के लिए कई फिल्मी सितारे पहुंचते थे। ये उन्हें महंगे गिफ्ट भी देता था। इसी तरह ये माधुरी दीक्षित के पीछे पड़ गया और उन पर दबाव बनाने लगा। अनीस का कहना था कि वो दुबई आएं। कई बार बुलाने के बाद भी एक्ट्रेस उससे नहीं डरीं और मना कर दीं। माधुरी ने तय किया कि वो नहीं जाएंगी। माधुरी की ये हरकत अनीस को रास नहीं आई और उसने इस बात को ईगो पर ले लिया और एक्ट्रेस को जान से मारने की प्लानिंग कर ली। 

Anees Ibrahim

Image Source : INSTAGRAM

अनीस इब्राहिम।

बॉलीवुड पर था अंडरवर्ल्ड का कब्जा

ऐसे में एक्ट्रेस को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रोटेक्शन के साथ रहना पड़ा। कुछ वक्त के लिए उन्होंने विदेश में भी दिन काटे। इस बारे में लेखक और सीनियर जर्नलिस्ट जीतेंद्र दीक्षित ने विस्तार से बताया है। हालिया पॉडकास्ट में उन्होंने पुलिस अधिका अविनाश धर्माधिकारी के साथ हुई बातचीत के अंश पेश किए और बताया कि किस तरह बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड डॉन का साया मंडरा रहा था, जिससे माधुरी दीक्षित का जीवन भी खौफ में कटा। बता दें, अनीस इंब्राहिम कोई और नहीं बल्कि दाउद इब्राहिम का भाई था, जो कई ड्रग कार्टेल चलाया करता था।

इस तरह बची एक्ट्रेस की जान

लेखक और सीनियर जर्नलिस्टजीतेंद्र दीक्षित  ने एक पॉडकास्ट में खुलासा करते हुए कहा, ‘ये कहानी भी मुझे अविनाश धर्माधिकारी ने बताई, उन्होंने एक तरह से माधुरी दीक्षित की जान बचाई थी। माधुरी दीक्षित को अनीस इब्राहिम प्रेशराइज कर रहा था दुबई आने के लिए, गलत इरादे। बहुत सारी और हीरोइनों को भी बुलाता था, उन्हें गिफ्ट देता और वो करता था जो चाहता था। माधुरी दीक्षित पर भी उसकी नजर थी। उन्होंने जानें से इंकार कर दिया और उसकी शर्तों के आगे घुटने नहीं टेके। इससे अनीस इब्राहिम भड़क गया और तय किया कि माधुरी हत्या कर दी जाएगी। ये जानकारी क्राइम ब्रांच को आई और क्राइम ब्रांच ने फिर सुरक्षा भी दी और वॉच करती रही। फिर कुछ सालों के लिए माधुरी दीक्षित देश से बाहर भी चली गईं। ये बहुत बड़ा थ्रेट था, लेकिन माधुरी इसे खुद को बचा लिया।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *