इस राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को लगा महंगाई का करेंट, दरों में हो गई इतनी बढ़ोतरी


राज्य के विद्युत विनियामक आयोग ने नई दरों का ऐलान किया है।

Photo:FREEPIK राज्य के विद्युत विनियामक आयोग ने नई दरों का ऐलान किया है।

हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल ज्यादा आएगा। दरअसल, बिजली नियामक एचईआरसी ने 2025-26 के लिए बिजली शुल्क आदेश की घोषणा की है, जिसमें हरियाणा में घरेलू और औद्योगिक कैटेगरी के लिए बिजली दरों में पिछले साल के मुकाबले 20 से 30 पैसे प्रति किलोवाट घंटा/केवीएएच तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। पीटीआई की खबर के मुताबिक,  घरेलू उपभोक्ताओं के लिए हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग यानी एचईआरसी ने बिजली की दर में 20 पैसे प्रति किलोवाट घंटा (किलोवाट घंटा) की बढ़ोतरी की है।

प्रति किलोवाट घंटा अब इतना देना होगा

खबर के मुताबिक,  0 से 50 यूनिट के स्लैब में अब बिजली की दर 2 रुपये प्रति किलोवाट घंटा से बदलकर 2.20 रुपये प्रति किलोवाट घंटा कर दी गई है। इसी तरह 51-100 यूनिट स्लैब में भी बढ़ोतरी देखी गई जिसमें दर 2.50 रुपये प्रति किलोवाट घंटा से बढ़ाकर 2.70 रुपये प्रति किलोवाट घंटा कर दी गई है।

औद्योगिक यूजर्स के लिए लेटेस्ट दरें

औद्योगिक सेक्टर के संदर्भ में, 11 kVAh के लिए दर ₹6.65 प्रति kVAh (किलोवोल्ट-एम्पीयर घंटा) से बदलकर अब ₹6.95 प्रति kVAh कर दी गई है। फिक्स्ड चार्ज को ₹165 प्रति किड (किलोवोल्ट एम्पीयर) प्रति माह से बढ़ाकर ₹290 प्रति किड प्रति माह कर दिया गया है। मीटर कनेक्शन वाले कृषि श्रेणी के लिए टैरिफ, मासिक न्यूनतम चार्ज (एमएमसी) को मौजूदा टैरिफ ₹200 प्रति बीएचपी प्रति वर्ष से घटाकर लोड के मुताबिक ₹180/144 प्रति बीएचपी सालाना कर दिया गया है।

5 किलोवाट से अधिक लोड के लिए नई कैटेगरी

एचईआरसी ने 5 किलोवाट से अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए एक नई कैटेगरी शुरू की है। 500 यूनिट तक की खपत के लिए दर 6.50 रुपये प्रति किलोवाट निर्धारित की गई है, जबकि 501 से 1,000 यूनिट के लिए यह 7.15 रुपये प्रति किलोवाट और 1,000 यूनिट से अधिक के लिए 7.50 रुपये प्रति किलोवाट है। साथ ही, 301 से 500 यूनिट और 500 यूनिट से अधिक के स्लैब के लिए 50 रुपये प्रति किलोवाट का फिक्स चार्ज लगाया गया है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *