महाराष्ट्र के बुलढाणा में दर्दनाक सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत


हादसे में क्षतिग्रस्त...
Image Source : INDIA TV
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बस।

महाराष्ट्र के बुलढाणा में बुधवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह पूर्वी महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक बस और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। घायलों का इलाज खामगांव के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। इस दुर्घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

बस में फंसा ड्राइवर

खामगांव-शेगांव राजमार्ग पर सुबह करीब साढ़े 5 बजे एक तेज रफ्तार बोलेरो कार महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस से टकरा गई। इसके तुरंत बाद एक प्राइवेट बस ने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी। प्राइवेट बस के आगे के केबिन को भारी नुकसान हुआ है। क्षतिग्रस्त हिस्से से चालक को निकालने के प्रयास जारी हैं।

हादसा इतना भीषण था कि तीनों वाहन चकनाचूर हो गए। फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

मुंबई पुलिस के DCP डॉक्टर सुधाकर पठारे की कार एक्सीडेंट में मौत, 2011 बैच के IPS अधिकारी थे

फ्लाईओवर से नीचे गिरा ऑयल टैंकर, Video में दिखा खौफनाक मंजर, मुंबई-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *