
नकली सलमान खान गिरफ्तार।
लखनऊ में नकली सलमान खान बनकर रील बनाने वाले शख्स पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शख्स की पहचान आजम अली अंसारी के रूप में हुई है। बता दें कि नकली सलमान खान बनकर रील बनाने को लेकर आजम अंसारी को पुलिस पहले भी हिरासत में ले चुकी है। आजम सआदतगंज इलाके का रहने वाला है। आइए जानते हैं कि इस शख्स के बारे में अब तक क्या कुछ पता लगा है।
बिना शर्ट और कमर में लाइसेंसी रिवाल्वर
दरअसल, लखनऊ में नकली सलमान खान बनकर रील बनाना एक शख्स को भारी पड़ गया। लखनऊ के घण्टाघर इलाके में एक शख़्स सलमान ख़ान की एक्टिंग कर रहा था और बिना शर्ट कमर में लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर रील बना रहा था। इस नकली सलमान खान के चक्कर में इलाके में काफी भीड़ जमा हो गई और जाम लग गया। मौके पर पुलिस पहुंची और नकली सलमान खान को गिरफ्तार कर लिया।
लाइसेंसी रिवाल्वर जब्त
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को देर रात क्लॉक टावर के पास इस नकली सलमान खान की वजह से सड़क जाम हो गई। नकली सलमान खान लोगो से झगड़ा भी कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले नकली सलमान खान को समझाने की कोशिश की। जब वो नहीं माना तो शांति भंग की आशंका में उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर जब्त कर ली। नकली सलमान खान का नाम आजम अली अंसारी है और ये सआदतगंज का रहने वाला है।
ये भी पढे़ं- Waqf Bill: वक्फ बिल को लेकर मुजफ्फरनगर में सुरक्षा बढ़ी, संभल में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
मथुरा: चलती ट्रेन में हुई तलवार बाजी, सीट को लेकर हुआ विवाद तो सिख ने युवक को कर दिया घायल