हाईवे पर 15 बार पलटी कार, हवा में उछले शव; रूह कंपा देगा एक्सीडेंट का CCTV फुटेज


karnataka chitradurga road accident
Image Source : INDIA TV
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में दर्दनाक सड़क हादसा।

कर्नाटक में एनएच-150ए पर मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यह हादसा चित्रदुर्ग जिले के मोनकलमुरु तालुक के बोम्मक्कनहल्ली मस्जिद के पास हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। कार चल्लकेरे से मोलकालमुरू होते हुए बेल्लारी जा रही थी। इस दर्दनाक हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें दिख रहा कि डिवाइडर से टकराने के बाद एक कार 15 बार पलटी। इस दौरान कार में सवार लोग हवा में उछलते हुए दिखे।

karnataka chitradurga road accident

Image Source : INDIA TV

हादसे में चकनाचूर हुई कार।

पिता और दो बेटों की मौत

मरने वालों में 35 वर्षीय मौला अब्दुल शामिल हैं। मौला कार चला रहे थे। हादसे में उनके दो बेटे रेहमान (15 वर्ष) और समीर (10 वर्ष) की भी मौत हो गई। मौला की पत्नी सलीमा बेगम, उनकी मां फातिमा और बेटा हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने उन्हें बल्लारी वीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है। रामपुर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और मामला दर्ज किया है।

कार चल्लकेरे से मोलकालमुरू होते हुए बेल्लारी जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ। रामपुर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और मामला दर्ज किया है।

हादसे का वीडियो आया सामने-

बुलढाणा में बस और एसयूवी की टक्कर में 5 की मौत

ऐसा ही एक अन्य हादसा महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुआ है। बुधवार सुबह बुलढाणा जिले में एक बस और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। खामगांव-शेगांव राजमार्ग पर सुबह करीब साढ़े 5 बजे एक तेज रफ्तार बोलेरो कार महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस से टकरा गई। इसके तुरंत बाद एक प्राइवेट बस ने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी। प्राइवेट बस के आगे के केबिन को भारी नुकसान हुआ है। इस दुर्घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र के बुलढाणा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और एसयूवी की टक्कर में 5 की मौत, 24 से ज्यादा घायल

मुंबई पुलिस के DCP डॉक्टर सुधाकर पठारे की कार एक्सीडेंट में मौत, 2011 बैच के IPS अधिकारी थे

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *