
CBSE Board Exam Result 2025
सीबीएसई यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा संपन्न करा ली है, अब छात्रों को उनके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। जानकारी दे दें कि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं के लिए एग्जाम 15 फरवरी से शुरू हुए थे, जो 18 मार्च तक चले थे, जबकि कक्षा 12वीं के बोर्ड एग्जाम 4 अप्रैल को खत्म होंगे। जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम में करीबन 42 लाख स्टूडेंट शामिल हुए हैं, जिसमें से कक्षा 10वीं के 84 विषयों के लिए 24.12 लाख छात्र हैं तो कक्षा 12वीं की 120 विषयों की परीक्षा में 17.88 लाख छात्र शामिल हैं।
कब तक आ सकते हैं रिजल्ट?
जानकारी दे दें कि कक्षा 10वीं के रिजल्ट कब आएंगे इसे लेकर अभी बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अगर पिछले कुछ सालों के रुझानों की मानें तो कक्षा 10वीं के रिजल्ट मई माह में जारी किए जा सकते हैं।
पिछले 5 सालों में कब आए रिजल्ट?
- साल 2024 में- 13 मई
- साल 2023 में- 12 मई
- साल 2022 में- 22 जुलाई
- साल 2021 में- 3 अगस्त
- साल 2020 में- 15 जुलाई
जानकारी दे दें कि 2020 से 2022 तक कोविड के कारण रिजल्ट में देरी हुई थी।
जारी होने के बाद कहां देख सकेंगे रिजल्ट?
बोर्ड एग्जाम दे चुके छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in. जारी होने के बाद अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा, वे DigiLocker और UMANG ऐप पर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे, इन एप्लीकेशन पर रिजल्ट देखने के लिए इसे आपको प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, ‘MMR में 10,000 से अधिक नौकरियां होंगी पैदा’