
वक्फ बिल के लेकर यूपी पुलिस सतर्क।
संसद में केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक पर बुधवार को बहस जारी है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में विधेयक को पेश किया जिसके बाद इस पर विभिन्न दलों के नेता चर्चा कर रहे हैं। बता दें कि विपक्षी दलों समेत कई मुस्लिम संगठन इस बिल का विरोध कर रहे हैं। हालांकि, संख्याबल को देखें तो माना जा रहा है कि संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक आसानी से पाल हो जाएगा। वक्फ बिल पर बहस के बीच अब उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है। मुजफ्फरनगर जिले में सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है।
मुजफ्फरनगर में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी
बुधवार को संसद में वक्फ बिल पेश किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने मुजफ्फरनगर में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। अधिकारियों ने बताया है कि जिला प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया है। मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसएसपी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में खालापार इलाके समेत प्रमुख इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। इसके साथ ही इलाके में नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है।
संभल में पुलिस का फ्लैग मार्च
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भी एसएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया है। संभल के अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने जानकारी दी है कि संभल और नखासा थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। उन्होंने कहा- “हर जगह शांति है। पुलिस भी पूरी तरह सतर्क है। सोशल मीडिया पोस्टों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।”
वक्फ के पास कितनी जमीन?
भारत में रेलवे और रक्षा मंत्रालय के बाद सबसे ज्यादा जमीन अगर किसी के पास है तो वो वक्फ बोर्ड के पास है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने दिसंबर 2022 में लोकसभा में जानकारी दी थी जिसके अनुसार वक्फ बोर्ड के पास 8,65,644 अचल संपत्तियां हैं। लगभग 9.4 लाख एकड़ वक्फ की जमीनों की अनुमानित कीमत 1.2 लाख करोड़ है। गैर सरकारी संस्था के तौर पर वक्फ के पास देश में सबसे ज्यादा जमीन है। वक्फ के पास इतनी जमीन है जिसमें दिल्ली जैसे तीन शहर बस जाएंगे। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- मथुरा: चलती ट्रेन में हुई तलवार बाजी, सीट को लेकर हुआ विवाद तो सिख ने युवक को कर दिया घायल
मेरठ हत्याकांड: 14 दिन बाद आमने-सामने आए सौरभ के ‘कातिल’, एक-दूजे को देख इमोशनल हुए मुस्कान और साहिल