अमेरिकी स्टॉक मार्केट में मचा कोहराम, डॉलर और क्रूड ऑयल में भी जबरदस्त गिरावट, भारत पर पड़ेगा असर?


यूएस मार्केट

Photo:FILE यूएस मार्केट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से यूएस मार्केट में कोहराम मच गया है। ट्रंप ने बुधवार रात करीब 60 देशों पर नई टैरिफ रेट्स की घोषणा की थी। इसके बाद आज अमेरिकी शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। एसएंडपी 500 सूचकांक 4 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। वहीं, नैस्डेक सूचकांक 5 फीसदी से अधिक गिर गया। प्रमुख अमेरिकी सूचकांक डाउ जॉन्स भी 3.23 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज का स्मॉल कैप 2000 सूचकांक 5.65 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया। इस तरह वॉल स्ट्रीट में सब तरफ भारी बिकवाली देखने को मिली है। शुक्रवार को भारतीय बाजार पर भी इस गिरावट का असर देखने को मिल सकता है। ऐसा देखा गया है कि जब भी नैस्डेक गिरता है, तब भारतीय शेयर बाजार में टेक शेयरों में गिरावट देखने को मिलती है।

टेक कंपनियों के शेयर धराशायी

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एपल के शेयर में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली है। नैस्डेक पर एपल का शेयर 8.79 फीसदी की गिरावट के साथ 204.19 डॉलर पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन का शेयर 7.45 फीसदी की गिरावट के साथ 181.45 डॉलर पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट, एनविडिया, मेटा और गूगल सहित कई टेक्नोलॉजी शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई है। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर में भी बड़ी बिकवाली देखी जा रही है।

बॉन्ड यील्ड और क्रूड ऑयल भी टूटे

ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ का असर सिर्फ स्टॉक मार्केट पर ही नहीं, बल्कि डॉलर इंडेक्स, बॉन्ड यील्ड और क्रूड ऑयल पर भी पड़ा है। बेंचमार्क ट्रेजरी पर बॉन्ड यील्ड अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार 4 फीसदी से नीचे आ गई है। गुरुवार को 10 साल की यील्ड में करीब 0.13 फीसदी की गिरावट आई है। यह पिछले साल ट्रंप के चुने जाने के बाद से सबसे निम्न स्तर पर आ गई है। कई दूसरी यील्ड में भी भारी गिरावट आई है। कच्चे तेल की कीमतों में भी जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है। क्रूड ऑयल WTI 6.44 फीसदी या 4.62 डॉलर की गिरावट के साथ 67.7 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं, ब्रेंट ऑयल 6.23 फीसदी या 4.68 डॉलर की बड़ी गिरावट के साथ 70.26 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। उधर डॉलर इंडेक्स 1.64 फीसदी गिरकर 102.11 पर आ गया है।

अमेरिका में मंदी का खतरा!

ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से अमेरिका में महंगाई के जबरदस्त तरीके से बढ़ने और डिमांड घटने का संकट गहरा गया है। ऐसे में निवेशकों को अमेरिका में मंदी का डर सता रहा है। ट्रंप ने करीब 60 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है। इससे वैश्विक आर्थिक मंदी का खतरा भी मंडरा रहा है। यही कारण है कि आज अमेरिकी स्टॉक मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *