ओटीटी पर भूलकर भी मिस न करें ये क्राइम थ्रिलर, खून-खराबा और सस्पेंस देख कांप जाएगी रूह


crime thriller
Image Source : INSTAGRAM
खून-खराबा और सस्पेंस देख कांप जाएगी रूह

दर्शक इन दिनों बड़े पर्दे से ज्यादा ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। वहीं हॉरर, रोमांटिक और कॉमेडी के अलावा अब हर जॉनर की फिल्में-सीरीज आप घर बैठे देख सकते हैं। अगर आप इस विकेंड कुछ धमाकेदार और सस्पेंस से भरपूर देखने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। ओटीटी पर कई ऐसी क्राइम थ्रिलर मौजूद है, जिनका हर सीजन लोगों को बहुत पसंद आया है। इनमें से कुछ ऐसी है जिन्हें देख आपका दिमाग घूम जाएगा। इन सीरीज और मूवीज में जमकर खून-खराबा, एक्शन और खौफनाक सीन्स दिखाए गए है।

महाराजा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साउथ स्टार विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की फिल्म ‘महाराजा’ का है, जिसमें खतरनाक एक्शन और कहानी के अंत तक सस्पेंस देखने को मिलता है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर घर बैठे देख सकते हैं। निथिलन समिनाथन द्वारा निर्देशित 2024 की तमिल भाषा की यह एक्शन थ्रिलर फिल्म अपनी कहानी के कारण खूब चर्चा में रही है।

सास, बहू और फ्लेमिंगो

क्राइम-थ्रिलर ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ ओटीटी दर्शकों को खूब पसंद आई थी, जिसमें डिंपल कपाड़िया, इशा तलवार, अंगिरा धरा और राधिका मदान एक साथ नजर आए थे। इसमें ड्रग कार्टल की कहानी को दिखाया गया है। यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है। ये सीरीज एक्शन, रोमांस, रोमांच और खूब सारे ड्रामे से भरपूर है।

दहाड़

विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोहम शाह स्टार ‘दहाड़’ में सोनाक्षी सिन्हा का दमदार एक्शन लुक देखने को मिला था। फिल्म में सोनाक्षी ने पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था। इसमें मर्डर मिस्ट्री की कहानी को बहुत अच्छे से पेश किया गया था। प्राइम वीडियो पर इसे देख सकते हैं।

आर्या

सुष्मिता सेन ने धमाकेदार सीरीज ‘आर्या’ के जरिए कमबैक किया था। इसके तीन सीजन आ चुके हैं। इसकी आईएमडीबी रेटिंग 10 में से 7.7 है। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसमें एक्ट्रेस का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है।

फोरेंसिक

अखिल पॉल और अनस खान की साउथ क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘फोरेंसिक’ की कहानी इतनी बेहतरीन है कि आप इसे बिना बोर हुए 2 बार देख सकते हैं। फिल्म में टोविनो थॉमस और ममता मोहनदास हैं। फिल्म एक फोरेंसिक विशेषज्ञ पर है जो एक हत्याओं के केस में फंस जाता है। फिल्म की कहानी दर्शकों के अंत तक बांधे रखेगी। फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *