बीच आईपीएल में गुजरात टाइटंस को लगा करारा झटका, ये खिलाड़ी लौटेगा अपने घर


kagiso rabada
Image Source : PTI
गुजरात टाइटंस के साथ कगिसो रबाडा

अभी तो आईपीएल की शुरुआत हुई और टीमों की टेंशन बढ़नी शुरू हो गई है। पहले तो अंक तालिका में खुद को टॉप पर ले जाने की कोशिश हो रही है, वहीं इस बीच अब बीच आईपीएल में गुजरात टाइटंस को करारा झटका लगा है। पता चला है कि टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा वापस अपने घर लौट रहे हैं। हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि ऐसा क्यों हो रहा है। लेकिन इतना पक्का है कि इस फैसले से टीम को जबरदस्त नुकसान हो सकता है। 

दो मैच गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं कगिसो रबाडा

गुजरात टाइटंस की ओर से कहा गया है कि टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अचानक किसी निजी काम के चलते वापस साउथ अफ्रीका लौट रहे हैं। अभी ये भी नहीं पता है कि वे वापस आएंगे कि नहीं, आएंगे भी तो कब तक उनकी वापसी होगी। अभी तक गुजरात टाइटंस के लिए इस साल के आईपीएल में रबाडा ने दो मैच खेले हैं, इसमें दो ही विकेट उन्होंने हासिल किए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 41 रन देकर एक विकेट लिया था, वहीं मुंबई इंडियंस के भी खिलाफ उन्होंने 42 रन देकर एक विकेट चटकाया था। 

आरसीबी के​ खिलाफ नहीं खेल पाए थे कगिसो रबाडा

बुधवार को जब गुजरात टाइटंस का मुकाबला आरसीबी से हुआ तो उसमें कगिसो रबाडा नहीं खेल रहे थे। टीम में उनकी जगह अरशद खान को जगह दी गई थी। इस मैच को गुजरात टाइटंस ने शानदार तरीके से अपने नाम किया था। अब टीम अगले मुकाबले में किन चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरेगी, इस पर टीम को विचार करना होगा। वैसे टीम के पास काफी सारे विकल्प हैं। अपनी शानदार ​फील्डिंग और​ विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते दुनियाभर में नाम कमाने वाले ग्लेन फिलिप्स अभी तक हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं और उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है। हो सकता है कि अगले मैच में उन्हें खेलने का मौका मिले। 

अब 6 अप्रैल को सनराइसर्ज हैदराबाद से होगा जीटी का मुकाबला

इसके अलावा गेराल्ड कोएट्जी भी बैठे हुए हैं। उन्हें भी मौका नहीं मिल पा रहा है। टीम ने अब तक तीन मैच खेलकर उसमें से दो में जीत हासिल की है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस की टीम अपना अगला मुकाबला अब 6 अप्रैल को सनराइसर्ज हैदराबाद के खिलफ खेलेगी, ये उसका अवे यानी घर से बाहर मुकाबला होगा। अगर कगिसो रबाडा पूरा सीजन नहीं खेलते हैं तो टीम को उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट का भी ऐलान करना होगा। देखना होगा कि टीम इससे कैसे निपटती है। 

यह भी पढ़ें 

बाबर आजम को पीछे छोड़ देंगे विराट कोहली! इस आईपीएल में ही हो जाएगा कमाल

अब पछताने से क्या ही फायदा, आईपीएल की इस टीम को भारी पड़ रही हैं दो गलतियां

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *