Google Pixel 9a की कब शुरू होगी सेल? कीमत से लेकर फीचर्स तक यहां जानें सबकुछ


google pixel 9a, Google Pixel, Google, Google Phone, Google Pixel 9a price
Image Source : फाइल फोटो
भारत में जल्द शुरू होगी गूगल पिक्सल 9ए की सेल।

अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं लेकिन लाख-डेढ़ लाख रुपये नहीं खर्च करना चाहते तो आप गूगल का नया फोन खरीद सकते हैं। गूगल ने हाल ही में A सीरीज में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम Google Pixel 9a है। गूगल की तरफ से इसकी लॉन्च डेट को भी अनाउंस कर दिया गया है। अगर आप प्रीमियम सेगमेंट में दमदार फोन तलाश रहे हैं तो इसकी तरफ जा सकते हैं। 

फोटोग्राफी लवर्स के लिए Google Pixel 9a एक परफेक्ट फोन हो सकता है। इसके साथ ही यह डेली रूटीन वर्क के साथ साथ गेमिंग जैसे हैवी टास्क को भी यह आसानी से हैंडल कर सकता है। अगर आप इसे खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो जल्द ही इसकी सेल भारत में शुरू होने जा रही है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर रन करेगा।

इस दिन से शुरू होगी सेल

आपको बता दें कि Google Pixel 9a की सेल भारत में 16 अप्रैल से शुरू होगी। कंपनी ने फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इसकी डिलीवरी कब से शुरू की जाएगी। आप इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेल पार्टनर्स से खरीद सकेंगे। लॉन्च ऑफर में फर्स्ट सेल के दौरान आपको कुछ बड़े डिस्काउंट भी देखने को मिल सकते हैं। गूगल ने Google Pixel 9a को तीन कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है जिसमें Obsidian, Porcelain और Iris कलर्स शामिल हैं।

गूगल ने पिक्सल 9ए को भारतीय बाजार में सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है जिसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज देखने को मिलती है। कंपनी ने इसे भारतीय मार्केट में 49,999 रुपये में लॉन्च किया है। बता दें कि गूगल ने अमेरिका और दूसरे बाजार में इस स्मार्टफोन का एक और वेरिएंट लॉन्च किया है जिसमें 128GB की स्टोरेज मिलती है।

Google Pixel 9a  के फीचर्स

  1. Google Pixel 9a  डुअल सिम और एंड्रॉयड 15 के साथ आता है। 
  2. इसमें कंपनी ने 6.3 इंच की pOLED Actua डिस्प्ले दी है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
  3. डिस्प्ले में 2700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। डिस्प्ले में Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन मिलती है।
  4. स्मार्टफोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।
  5. परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Tensor G4 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है।
  6. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48+13 का सेंसर मिलता है। 
  7. Google Pixel 9a में कंपनी ने 5100mAh की बड़ी बैटरी दी है जिसमें 23W का चार्जर मिलता है।

यह भी पढ़ें- Airtel के 38 करोड़ यूजर्स को बड़ी राहत, 365 दिन तक अब रिचार्ज की ‘नो टेंशन’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *