
अदा शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने साल 2008 में आई फिल्म ‘1920’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में सफल नहीं रह पाई थी लेकिन अदा शर्मा को पहचान दिला गई थी। इस फिल्म के बाद अदा शर्मा बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस बन गई थीं। अब अदा शर्मा अपने करियर में 39 से ज्यादा फिल्में और सीरीज में काम कर चुकी हैं। इनमें से कुछ फिल्में बतौर लीड हीरोइन ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुकी हैं। अदा शर्मा की फिल्म ‘केरला फाइल्स’ ने खूब कमाई की थी। अब अदा शर्मा एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और अपनी धाकड़ फैन फॉलोइंग के लिए जानी जाती हैं। इतना ही नहीं फैन्स के बीच अदा शर्मा की दीवानगी का आलम ये है कि खून से ही पेंटिंग बना दे रहे हैं। हाल ही में अदा शर्मा ने ही इसका खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि एक फैन ने अपने खून से ही अदा शर्मा की पेंटिंग बना दी। हालांकि अदा शर्मा ने इसको लेकर कहा कि मैं जानती हूं कि लोग मुझे प्यार करते हैं लेकिन खून से पेंटिंग न बनाएं।
सन फ्लॉवर के किरदार को मिली पॉपुलरिटी
अदा शर्मा ने बीते कुछ सालों में अपनी एक्टिंग से भी लोगों का दिल जीता है। बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘केरला स्टोरी’ में अदा शर्मा ने कमाल का काम किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट करा ली। इसके बाद सुनील ग्रोवर स्टारर सीरीज ‘सनफ्लॉवर’ में अदा शर्मा के किरदार रोजी को भी लोगों ने खूब पसंद किया था। इसी किरदार के प्यार में एक फैन ने अपने खून से ही पेंटिंग बनाई थी। अदा की अदाओं की दीवानगी सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलती है। इंस्टाग्राम पर अदा शर्मा को 9.7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अदा भी अपनी फोटो और वीडियो अपने फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं।
शिव तांडव के लिए हैं मशहूर
बता दें कि अदा शर्मा बेहद खूबसूरत तो हैं ही इसके साथ ही लाजवाब एक्टिंग भी करती हैं। लेकिन अदा की कला की सीमाएं यहीं तक नहीं है। अदा एक भरतनाट्यम डांसर भी हैं और कमाल का नाच दिखाती रहती हैं। इसके साथ ही कभी-कभी हाथ में गिटार लेकर गाना गाते भी फैन्स अदा को अक्सर देखते रहते हैं। अदा शर्मा अपने शिव तांडव के डांस और गाने के लिए भी काफी पॉपुलर हैं। बीते दिनों शिवरात्रि पर अदा शर्मा ने इसकी झलकियां दिखाई थीं। जिसमें अदा ने बीच पर नटराज की मुद्रा में शिव तांडव गाया था। ये वीडियो भी काफी वायरल रहा था।