
वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन।
संसद के दोनों सदनों यानी कि लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल को पास कर दिया गया है। दोनों ही सदनों में बिल पर पूरे दिन सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के बीच चर्चा और बहस हुई। दोनों ही सदनों में आधी रात तक बहस के बाद वोटिंग के जरिए वक्फ संशोधन बिल को पास किया गया। हालांकि, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड यानी AIMPLB ने इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन की बात कही है। इसके साथ ही देश के कई बड़े शहरों में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन शुरू भी हो गए हैं।
पूरे देश में प्रदर्शन किए जाएंगे- AIMPLB
संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन बिल के पास होने पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा- “वक़्फ़ बिल का पास होना दुनिया की सबसे बड़ी जम्हूरियत के लिए काला अध्याय और कलंक है। सत्ता धारी तबका ताकत के नशे में मदहोश होकर आगे बढ़ रहा है। सरकार ने मुस्लिम संगठनों और मुसलमान की आवाज को नहीं सुना। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस पर खामोश नहीं बैठेगा और पूरे देश में प्रदर्शन किए जाएंगे।