3 सिम कार्ड वाला फोन हुआ लॉन्च, डेढ़ हजार रुपये से भी कम है इसकी कीमत


itel King Signal phone launch, itel King Signal, itel King Signal price in india
Image Source : फाइल फोटो
भारतीय बाजार में आया तीन सिम कार्ड वाला फीचर फोन।

आज के समय में जितने भी मोबाइल फोन्स या फिर स्मार्टफोन्स आते हैं उनमें ज्यादातर डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है। लेकिन, अब भारतीय बाजार में एक ऐसा फोन भी लॉन्च हो गया है जिसमें 3 सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फोन को स्मार्टफोन मेकर कंपनी itel की तरफ से लॉन्च किया गया है। फोन का नाम itel King Signal है।

अगर आप सिर्फ कॉलिंग के लिए एक सस्ता और टिकाऊ फीचर फोन खरीदना चाह रहे हैं तो itel King Signal की तरफ जा सकते हैं। कंपनी ने इस फोन में नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए शानदार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। आइटेल का यह स्मार्टफोन लो नेटवर्क कवरेज पर 510% लंबी कॉल अवधि और अन्य ब्रांडों की तुलना में 62% तेज कनेक्टिविटी देने की क्षमता रखता है।

 itel King Signal की कीमत

कंपनी की तरफ से itel King Signal को 1399 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे कंपनी ने कई सारे कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है जिसमें आर्मी ग्रीन, ब्लैक और पर्पल रेड शामिल हैं। कंपनी इस फीचर फोन में ग्राहकों को 13 महीने की वारंटी ऑफर कर रही है। इसके साथ ही 111 दिनों के अंदर कंपनी ग्राहकों को बिना किसी सवाल के फ्री रिप्लेसमेंट गारंटी दे रही है।

itel King Signal के फीचर्स 

itel King Signal के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने इसमें 1500mAh की बड़ी बैटरी दी है। खास बात यह है कि itel ने इसमें चार्जिंग के लिए USB type C चार्जिंग पोर्ट दिया है। आइटेल का यह फीचर फोन सुपर बैटरी मोड को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इस फोन के रियर में वीजीए कैमरा दिया है। इस फोन में कंपनी ने टॉर्च, आटो कॉल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए हैं। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी स्टोरेज को आप 32GB तक बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- iPhone 15 256GB में फिर हुआ Price cut, Flipkart दे रहा सस्ते में घर लाने का शानदार मौका





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *