न सीक्वल-न रीमेक, दिमाग की नसों को झकझोर देंगी ये सस्पेंस थ्रिलर, हर सीन में छिपा है खतरनाक ट्विस्ट!


Sai pallavi Athiran
Image Source : INSTAGRAM
हर सीन में छिपा है खतरनाक ट्विस्ट!

साउथ सिनेमा की कई शानदार सस्पेंस थ्रिलर फिल्में आप ओटीटी पर देख चुके होंगे, जिसमें से कुछ की कहानी आज भी आपको याद है। इतना ही नहीं इस जॉनर की फिल्में भी दर्शकों देखना बहुत पसंद है। सस्पेंस थ्रिलर का क्रेज पिछले कुछ समय से ऑडियंस के बीच काफी बढ़ गया है। आज हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं। वो अपनी दमदार कहानी के कारण खूब चर्चा में रही है। इस फिल्म को साउथ सिनेमा में अब तक की सबसे बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री फिल्म का टैग भी मिला चुका है। ओटीटी पर मौजूद ये फिल्म आज अपने शानदार कंटेंट के लिए जानी-जाती हैं। ऐसे में आज हम आप के लिए साउथ की एक ऐसी धमाकेदार फिल्म लेकर आए हैं, जिसे देख आप भी खुश हो जाएंगे।

दिमाग हिला देगा सस्पेंस

मलयालम सिनेमा ने लगातार कुछ सालों में कई धांसू थ्रिलर दी है जो दर्शकों को घंटों सिल्वर स्क्रीन से बांधे रखती है। हम जिस मलयालम फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं उसकी कहानी से लेकर कास्ट तक बहुत दमदार है, जिसकी वजह से ये ओटीटी पर सबसे ज्यादा बार देखी जा चुकी है। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है ‘अथिरन’। 2019 में रिलीज हुई ये फिल्म आपके रोंगटे खड़े कर देगी। इसमें कूट-कूटकर सस्पेंस भरा हुआ है जो इसकी खासियत है। फिल्म में फहद फासिल, साई पल्लवी, अतुल कुलककर्णी, रेन्जी पणिक्कर लीड रोल में हैं जबकि प्रकाश राज का कैमियो देखने को मिलेगा।

फ्री में देखें साउथ की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

‘अथिरन’ किसी फिल्म का सीक्वल और रीमेक नहीं है, लेकिन ये हॉलीवुड फिल्म ‘स्टोनहर्स्ट असाइलम’ से इंस्पायर है। फिल्म के डायरेक्टर विवेक है और पीएफ मैथ्यूज ने कहानी लिखी है। वैसे तो ये फिल्म मलयालम में रिलीज हुई थी, लेकिन अब इसका हिंदी डब वर्जन भी आ चुका है। ‘अथिरन’ की कहानी की देख आपका दिमाग हिल जाएगा। इसमें देखने को मिलता है कि लक्ष्मी अपने घर जब पहुंचती है तो चारों ओर लाशें होती है। जबकि उसकी भतीजी नित्या एक धागे से खेलती नजर आती है। शुरुआत में लगता है कि नित्या की मानसिक हालत ठीक नहीं है और उसी ने ये हत्याएं की है, लेकिन खतरनाक ट्विस्ट तब आता है जब फिल्म 5 साल आगे बढ़ती है। फिल्म ‘अथिरन’ आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *