
शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमेरिकी राज्य वाशिंगटन के किट्सैप काउंटी से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस अधिकारी जंगल में एक रोते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार करते नजर आ रहे हैं। मामले में शख्स की गिरफ्तारी की वजह यह है कि उस शख्स पर उसकी पूर्व प्रेमिका ने मुर्गी “पोली” चुराने का आरोप लगाया है। यह अजीबोगरीब घटना पिछले सप्ताह की है, जब किट्सैप काउंटी शेरिफ कार्यालय को एक महिला की 911 कॉल मिली, जिसमें उसने बताया कि उसका पूर्व प्रेमी उसके घर में घुसा और उसकी प्यारी मुर्गी लेकर भाग गया। इस वीडियो ने न सिर्फ लोगों को हैरत में डाला, बल्कि हंसी और चर्चा का माहौल भी बना दिया।
शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
किट्सैप काउंटी शेरिफ कार्यालय द्वारा X पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में पुलिस की बॉडीकैम फुटेज शामिल है। जिसमें देखा जा सकता है कि अधिकारी जंगल में एक व्यक्ति को ढूंढते दिख रहे हैं, जो झाड़ियों में छिपा हुआ है और अपनी बांहों में मुर्गी “पोली” को कसकर पकड़े हुए है। जैसे ही पुलिसकर्मी को वह शख्स मिलता है, वैसे ही वह उनसे रोते हुए कहता है कि, “मेरी मुर्गी को चोट मत पहुंचाना।” जिस पर अधिकारी जवाब देते हैं कि, “हम तुम्हारी मुर्गी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, बस इसे पकड़े रहो।” इसके बाद, उसे मुर्गी को सावधानी से पुलिस की गाड़ी में रखने की इजाजत दी जाती है, और फिर उसे हिरासत में ले लिया जाता है।
एक्स के घर से मुर्गी लेकर भागा शख्स
महिला की शिकायत के अनुसार, गिरफ्तार हुआ 50 साल का यह व्यक्ति उसका पूर्व प्रेमी है, जिसने 29 मार्च को उसके घर का दरवाजा तोड़ा और चिल्लाते हुए कहा, “मेरे पास पोली है!” फिर वह मुर्गी लेकर जंगल की ओर भाग गया। पुलिस ने कुछ घंटों की तलाशी के बाद उसे पकड़ लिया। पुलिस जांच से पता चला कि यह व्यक्ति उसी दिन सुबह जेल से रिहा हुआ था, और महज ढाई घंटे बाद ही उसने यह कदम उठाया। शेरिफ कार्यालय के मुताबिक, उसे पहले से एक सुरक्षा आदेश (प्रोटेक्शन ऑर्डर) का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में लिया गया था। महिला ने बताया कि ब्रेकअप के बाद से उनके बीच तनाव था, और शायद इसी वजह से उसने उसकी पालतू मुर्गी को निशाना बनाया। पोली सुरक्षित रूप से अपनी मालकिन के पास वापस पहुंच गई, लेकिन इस घटना ने सबको हैरान कर दिया।
शख्स दोषी साबित हुआ तो हो सकती है 10 साल तक की जेल
शेरिफ कार्यालय ने बताया कि व्यक्ति को आवासीय चोरी (रेसिडेंशियल बर्गलरी) और सुरक्षा आदेश के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अगर दोषी साबित हुआ, तो उसे 10 साल तक की जेल और भारी जुर्माना हो सकता है। पुलिस ने यह भी पुष्टि की कि पोली पूरी तरह सुरक्षित है और उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वीडियो के सोशल साइट X पर वायरल होते ही लोग इस मामले पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगें। एक यूजर ने लिखा, “मुर्गी के लिए जंगल में भागना? ये तो हद हो गई!” तो किसी ने मजाक में कहा, “प्यार में लोग क्या-क्या नहीं करते।” कुछ ने इसकी गंभीरता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सिर्फ एक पागलपन भरा कदम था। वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
VIDEO: घर के किचन में छुपा बैठा था शेर, टॉर्च की लाइट पड़ते ही सन्न रह गए लोग