
‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में होगी नई एंट्री?
हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। दोनों ने इंडस्ट्री में हर किरदार को बहुत ही अच्छे निभाया है, जिसके लिए उन्हें खूब पसंद भी किया जाता है। दोनों राजन शाही के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अलग-अलग पीढ़ी की कहानियों का हिस्सा रह चुके हैं। लोग हमेशा से उन्हें साथ देखना चाहते थे और अब उनकी ये इच्छा पूरी हो गई है। वे एकता कपूर के ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीजन में ऋषभ और भाग्यश्री के रूप में नजर आएंगे। शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है जो सभी को पसंद आ रहा है। वहीं इसमें नए किरदार की एंट्री भी होने वाली है।
नई एंट्री से होगा धमाका
‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीजन में एक खुशहाल शादीशुदा कपल की कहानी दिखाई जाएगी। प्रोमो में हम देखते हैं कि ऋषभ कैसे अपनी पत्नी भाग्यश्री की खुशी का ख्याल रखता है। शो का नाम पहले ‘बहारें’ था, लेकिन बाद में ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ रख दिया गया था, लेकिन अब इसके नए सीजन को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। शो में नया किरदार दिखाई देने वाला है। पहले खबर आ रही थी कि शो में मनोज कोल्हटकर, प्युमोरी मेहता, दिव्यांगना जैन, ऋषि देशमुख, यश पंडित, रोहित चौधरी, मानसी श्रीवास्तव, अरुशी हांडा, अविरथ पारेख और पंकज भाटिया में से कोई एक नजर आएगा, लेकिन अब नई एंट्री को लेकर खुलासा हो गया है।
‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में दिखेगा ये मशहूर स्टार?
अब एक और बड़ा नाम सामने आया है। Filmibeat की रिपोर्ट के मुताबिक गौरव एस बजाज को भी अप्रोच किया गया है। वह ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ सीजन चार के पहले एपिसोड में नजर आएंगे। यह एक स्पेशल अपीयरेंस रोल होगा। IWMbuzz के मुताबिक गौरव का किरदार शो में चार चांद लगाने वाला है। बड़े अच्छे लगते हैं के पहले सीजन में साक्षी तंवर और राम कपूर थे। दूसरे और तीसरे सीजन में दिशा परमार और नकुल मेहता दिखाई दिए।