
पुलिस ने आरोपी शेख आजाद खान को गिरफ्तार कर लिया है।
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में महिला के कपड़े पहनकर कथित तौर पर चोरी के लिए दुकान में घुसे एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना में युवक का भाई भी शामिल है, और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने शुक्रवार को महिला के भेष में चोरी के इरादे से दुकान में घुसने वाले आरोपी शेख आजाद खान को गिरफ्तार किया। वह उत्तर प्रदेश के महोबा जिले का निवासी है और पहले भी चोरी की कई वारदातों में उसके शामिल होने की बात सामने आई है।
शेख ने कबूल लिया अपना गुनाह
दुकान में चोरी की इस अजीबोगरीब घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिला है, जिसमें महिला के वेश में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के साथ दुकान में घुसता है, जिसने अपना चेहरा ढका हुआ है। अधिकारी ने बताया कि 5 दिन पहले एक डेयरी में चोरी की सूचना मिली थी और इलाके के CCTV फुटेज से पता चला कि आरोपी महिला के वेश में था। उन्होंने बताया कि सूचना को आसपास के जिलों और पड़ोसी उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ साझा किया गया और आरोपी का पता लगा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि शेख ने अपराध स्वीकार कर लिया है।
चोर के भाई की हो रही है तलाश
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके भाई की तलाश की जा रही है, जो चोरी में शामिल है। चोर के कब्जे से चोरी की गई सामग्री इंडक्शन चूल्हा, बैटरी और नगद राशि बरामद कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी कोतवाली और सिविल लाइंस पुलिस थानों की सीमा में हुई अन्य चोरियों में भी संलिप्त रहा है। बता दें कि हाल ही में दिल्ली के सदर बाजार में सराय खलील के पास होली के दिन एक बैलगाड़ी से 10 लाख रुपये मूल्य के कृत्रिम आभूषण की चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि चोरी किए गए सारे कृत्रिम आभूषण एक किराये की दुकान से बरामद कर लिए गए हैं। (भाषा)