यूपी में टॉय गन और वर्दी के साथ गिरफ्तार हुआ फर्जी दरोगा, सफेद रंग की कार और 6 ATM कार्ड भी बरामद-VIDEO


फर्जी दरोगा गिरफ्तार
Image Source : INDIA TV
फर्जी दरोगा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमित कुमार यादव गौरा मदनपुरा का रहने वाला है। वह जनता के बीच खुद को पुलिस सब इंस्पेक्टर बताकर धौंस जमाता था। नगरा थाना पुलिस ने आरोपी को फायर स्टेशन के पास से पकड़ा है।

तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद

तलाशी में उसके पास से फर्जी यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर का आईडी कार्ड और वर्दी में फर्जी फोटो मिली है। इसके अलावा एक ग्लॉक पिस्टल (टॉय गन), 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने उसकी सफेद कार को भी जब्त की है। साथ ही 6 एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।

निजी फायदे के लिए लोगों के बीच दिखाता था धौंस

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फर्जी पहचान पत्र और वर्दी का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करता था। पुलिस रिकॉर्ड से पता चला कि आरोपी के खिलाफ लखनऊ की अतिरिक्त न्यायालय कक्ष संख्या 5 से एनबीडब्ल्यू जारी है। यह मामला गाजीपुर थाना लखनऊ में दर्ज एनआई एक्ट की धारा 138 से जुड़ा है।

पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्रवाई

बलिया के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि नगरा थाने में आरोपी के खिलाफ बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसपी (उत्तरी) अनिल कुमार झा और सीओ रसड़ा आशीष मिश्रा की निगरानी में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *