यूपी: संभल के पुलिस स्टेशन में लगी भीषण आग, बाहर भागे पुलिसकर्मी, कई वाहन जलकर खाक


Sambhal
Image Source : INDIA TV
संभल के पुलिस स्टेशन में लगी भीषण आग

संभल: यूपी के संभल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस स्टेशन में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई है। आग लगने से पुलिस प्रशासन में अफरा तफरी मच गई है। आग लगने के बाद पुलिसकर्मी थाने से बाहर भाग निकले। 

कई वाहन जले

ये आग इतनी भयानक थी कि उसने थाना परिसर में कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। कई वाहन जलकर खाक भी हो गए। सूत्रों के अनुसार, हाई टेंशन लाइट के तार गिरने की वजह से ये आग लगी है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। मामला हयातनगर थाना परिसर का है। 

हालही में नोएडा में भी लगी थी भीषण आग

कुछ समय पहले ही यूपी के नोएडा में सेक्टर-18 स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद थीं। ये आग कृष्ण अपरा प्लाजा के बेसमेंट में लगी थी, जिसके बाद यह पहले से होते हुए दूसरे फ़्लोर तक जा पहुंची। यहां बेसमेंट में काम कर रहे कुछ लोग जान बचाने के लिए ऊपर की तरफ भागे। आग लगते ही मार्केट के आसपास अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों की संख्या में लोग बाहर निकल आए। आग लगने और धुआं भरने के बाद मार्केट से कई लोग नीचे कूद गए और इसमें कुछ चोटिल भी हो गए। घटना का वीडियो सामने आया, जिसमें लोग बिल्डिंग से कूदते हुए नजर आए। सेक्टर-18 की कॉमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग में 7 लोग घायल हुए। इन्हें उपचार के लिए सेक्टर-27 के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हालांकि गनीमत ये रही कि फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग को बुझाया। दमकल कर्मियों ने कुछ लोगों को अंदर से भी निकाला। जो लोग अंदर फंसे हुए थे, वह लोग मुंह पर गमछा बांधकर या रुमाल रख बाहर की ओर आए। आग लगने के बाद कॉम्‍प्‍लेक्‍स के परिसर में फंसे लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला। कहा जा रहा है कि शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स के भीतर फंसे लोगों ने बचने के लिए शीशे तोड़ दिए। इस कॉम्‍प्‍लेक्‍स में कई कंपनियों के दफ्तर हैं। आग लगने के बाद ग्राउंड फ्लोर पर काम करने वाले बाहर निकलने में सफल रहे। (इनपुट: संभल से रोहित व्यास)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *