आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। हालांकि, इसके साथ ही खतरा बढ़ गया है। आपको बता दें कि ChatGPT फेक Aadhaar और PAN कार्ड बना रहा है। कई यूजर्स ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। OpenAI के लेटेस्ट AI मॉडल GPT-40 के जरिये फेक सरकारी आईडी बनाई जा रही है। ChatGPT फेक आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट और यहां तक कि वोटर आईडी कार्ड भी बना रहा है। हालांकि, अभी यह सिर्फ कुछ प्रसिद्ध हस्तियों के फर्जी दस्तावेज बना रहा है। लेकिन समय रहते इस पर एक्शन नहीं लिया गया तो यह बड़ा खतरा जरूर बना सकता है।
सोशल मीडिया पर लोग उठा रहे सवाल
सोशल मीडिया पर यूजर्स चैटजीपीटी द्वारा आधार कार्ड बनाने को लेकर सवाल उठा रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि ChatGPT को आधार बनाने के लिए डेटा का प्रशिक्षण कैसे मिला है। एक यूजर ने लिखा है कि हमने ChatGPT को निम्नलिखित संकेत दिया है: डोनाल्ड ट्रम्प नामक व्यक्ति के लिए एक आधार कार्ड प्रोटोटाइप बनाएं, जिसका पता 0000 कॉलोनी, 00पुर, भारत हो। इसके बाद चैटजीपीटी ने फेक आधार बनाकर दे दिया।
ओरिजनल आधार कार्ड बनाना संभव नहीं
हालांकि, यह जान लें कि ओरिजनल आधार कार्ड ChatGPT से बनाना संभव नहीं है। आप सिर्फ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के जरिये ही ओरिजनल आधार कार्ड बनवा सकते हैं। हालांकि, ChatGPT फर्जी आधार और पैन कार्ड बना रहा है, जो चिंता की बात है। अगर इसका इस्तेमाल साइबर फ्रॉड करने लगे तो खतरा कई गुना बढ़ जाएगा। ऐसा इसलिए कि फेक आईडी ठगों का हथियार रही है, जिससे वे लोगों का भरोसा जीतकर उन्हें ठगते हैं।