DC vs CSK: Aaj Ka Match Kaun Jitega: दिल्ली की टीम दिखाएगी दम या चेन्नई की होगी वापसी, किसका पलड़ा रहेगा भारी?


इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में 05 अप्रैल को दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। यह इस सीजन का 17वां सीजन होगा। घरेलू टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ लगातार दो हार के बाद खेलने के लिए उतरेगी। इस मैच में वो पिछले दो मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेंगे।

दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उन्होंने इस सीजन शानदार शुरुआत की है। दिल्ली ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही में उन्हें जीत मिली है। पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम इस मैच में अपनी जीत की लय को जारी रखने और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने के इरादे से उतरेगी। दिल्ली को इस सीजन में खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

CSK vs DC: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वहां फिलहाल चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। चेन्नई और दिल्ली के बीच अब तक आईपीएल में 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से CSK को 19 मुकाबलों में जीत मिली है, वहीं 11 मौकों पर दिल्ली ने बाजी मारी है। इन आंकड़ों को देखकर यह साफतौर पर पता चल रहा है कि, यहां चेन्नई का पलड़ा भारी है। पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो वहां भी चेन्नई थोड़ा आगे है। पांच में से दो मैचों में दिल्ली को जीत मिली है वहीं तीन बार चेन्नई ने बाजी मारी है।

CSK vs DC: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्सः रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

दिल्ली कैपिटल्सः जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

रुतुराज गायकवाड़ और नूर अहमद पर रहेंगी सभी की निगाहें

रुतुराज गायकवाड़ इस सीजन में एक बार फिर शानदार फॉर्म में हैं। वो अब तक तीन पारियों में 38.66 की औसत और 156.75 की स्ट्राइक रेट से 116 रन बना चुके हैं। वह इस वक्त सीएसके के लिए टॉप रन स्कोरर हैं। गायकवाड़ शानदार पारी खेलकर CSK को सीजन की दूसरी जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। इस मैच में वो एक बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। गेंदबाजी में नूर अहमद इस वक्त आईपीएल 2025 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने तीन पारियों में 9.11 की औसत और 6.83 की इकॉनमी से नौ विकेट लिए हैं। 20 वर्षीय स्पिनर दिल्ली के खिलाफ अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। उनके सामने रन बनाना दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा।

कौन जीत सकता है ये मुकाबला?

आंकड़ों के हिसाब से जाएं तो यहां चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन हालिया फॉर्म को देखते हुए हम दिल्ली को भी नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं। ये मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड पर खेला जाएगा, ऐसे में उनके पास थोड़ा अडवांटेज होगा। दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक मैच विनर्स मौजूद हैं। ऐसे में फैंस को चेपॉक में एक CSK और DC के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें

CSK vs DC Head to Head: कौन है किसपर भारी? कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड, जानें यहां

‘तेरे ग्रह इधर-उधर चल रहे हैं’, MS Dhoni ने अक्षर पटेल ने दी थी खास सलाह; आया बदलाव

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *